18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडलकारा में बंदियों पेंशन योजन से कराया अवगत

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा सोमवार को मंडलकारा लखीसराय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का आयोजन किया गया

लखीसराय.

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा सोमवार को मंडलकारा लखीसराय में सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ना नैंसी मुर्मू द्वारा मंडलकारा में उपस्थित वृद्ध, विधवा महिला एवं दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही 06 पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गयी. सहायक निदेशक द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा महिला के लिए लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, तथा दिव्यांगजन हेतु बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांगजन पेंशन योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया. साथ ही सहायक निदेशक द्वारा समाज कल्याण विभाग अंतर्गत चलाये जा रहे राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना की भी जानकारी दी गयी. शिविर में कुल 11 वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं दो दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. साथ ही मंडल कारा में उपस्थित पात्र लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करने के लिए संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर यथाशीघ्र आवेदन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जेल उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, सहायक जेल उपाधीक्षक आलोक कुमार, मंडल कारा के कर्मी एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी उपस्थित थे.

बंदियों को नुक्कड़ नाटक से नशे के दुष्प्रभाव की दी जानकारी

लखीसराय.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग लखीसराय द्वारा मंडल कारा लखीसराय में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सुश्री नीना नैंसी मुर्मू ने मंडल कारा में उपस्थित सभी व्यक्तियों को बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं को नशे के सेवन और रोकथाम हेतु जागरूक करना है. साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी तथा सभी से नशे से दूर रहने के लिए अपील भी की. नुक्कड़ नाटक की टीम के माध्यम से दर्शाया गया कि नशे के कारण कैसे परिवार और समाज अवनति की ओर बढ़ता है तथा नशे से दूर होकर फिर से उन्नति की ओर अग्रसर होता है. कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel