बड़हिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 20 स्थित प्राथमिक विद्यालय खुशहाल टोला में गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो बच्चों के लिए यादगार बन गया. इस अवसर पर शिक्षा के महत्व पर चर्चा के साथ-साथ समुदाय के लोगों ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधान शिक्षक परमानंद कुमार झा ने बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया और महान दार्शनिक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन को दिशा देने का माध्यम है. इस दौरान विद्यालय को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार ने विद्यालय को सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम भेंट किया. उन्होंने बताया कि यह बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक आवश्यक कदम है. बच्चों को मध्याह्न भोजन के दौरान सुविधा प्रदान करने के लिए, अभिभावक दिनकर कुमार ने 60 स्टील ग्लास दिये. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में और ग्लास उपलब्ध करायें जायेंगे. प्रधान शिक्षक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में शिक्षिका संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, इंदु कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

