10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से पानी-पानी हुआ प्रतापपुर उप स्वास्थ्य केंद्र

बुधवार को बारिश हो जाने पर पूरा अस्पताल परिसर पानी-पानी हो गया.

बड़हिया. प्रखंड में बारिश होते ही जब प्रतापपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र झील के रूप में तब्दील हो जाये तो स्वास्थ्य महकमे पर उंगली उठना स्वाभाविक है. बड़हिया के स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पर ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जहां बुधवार को बारिश हो जाने पर पूरा अस्पताल परिसर पानी-पानी हो गया. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी इस संबंध में बार-बार गुहार लगाकर थक हार चुके हैं. प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाये जाने के बाद यहां के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उम्मीद जगी थी और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिला करती थी, लेकिन भवन की हालत जर्जर हो जाने के चलते जब भी बारिश होती है. पूरे अस्पताल पानी से भर जाता है. यहां तक कि डॉक्टर के बैठने का चेंबर, दवा रखने का स्थान, ओपीडी सहित मरीजों को सुलाने वाला बेड भी पानी-पानी हो जाता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि छत से व वेंटिलेटर से पानी टपक रहा है. मरीज इधर-उधर बचते रहते हैं. छत गिर जाने का हमेशा भय बना रहता है. डॉक्टरों को तो छोड़िये, मरीजों को बैठने का स्थान भी बारिश में नहीं मिल पाता है.

झमाझम बारिश से मिली ऊमस भरी गर्मी से राहत

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हुई तो लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. बीते दो दिनों से कड़ी धूप के कारण गर्मी का माहौल बना हुआ था. गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे थे. बारिश शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश का दौर लगभग एक घंटे तक चला, जिससे स्थानीय बाजारों में एक घंटे तक व्यवसाय प्रभावित हुआ. बारिश में लोग छाते के सहारे आवागमन करते दिखे. इधर, धान किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है. जिन किसानों ने धान का बिचड़ा गिराया, उनके लिए बारिश ने रामवाण का काम किया. बारिश से नमी बने रहने के कारण बिचड़ा का जर्मीनेशन शत-प्रतिशत आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें