10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 अगस्त 1942 की स्मृति दिवस पर निकाली गयी प्रभात फेरी

13 अगस्त 1942 की स्मृति में बुधवार को शहीद स्मारक से प्रभात फेरी निकाली गयी एवं 76वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस साल वन महोत्सव का थीम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रहा, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान को समर्पित है.

पौधारोपण कर 76वें वन महोत्सव का किया गया शुभारंभ

स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने का संकल्प है वन महोत्सव: डीएम

, लखीसराय. 13 अगस्त 1942 की स्मृति में बुधवार को शहीद स्मारक से प्रभात फेरी निकाली गयी एवं 76वें वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस साल वन महोत्सव का थीम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रहा, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान को समर्पित है. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम मिथिलेश मिश्र, वन प्रमंडल पदाधिकारी मुंगेर अंबरीष कुमार मल्ल एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा लखीसराय शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर शहीद स्थल से नया बाजार तक एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में सैकड़ों स्कूली बच्चे, जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वतंत्रता संग्राम की भावना को दर्शाते हुए नारे लगाये और जागरूकता फैलायी. प्रभात फेरी के पश्चात, डीएम श्री मिश्र, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री मल्ल, सहायक वन संरक्षक सत्यम कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं स्कूली बच्चों ने पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि वन महोत्सव केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करने का संकल्प है. उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्राची कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित अन्य पदाधिकारी के साथ सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel