एक महिला ने नाम बदल शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
सूर्यगढा.
स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में हल्दी गांव में एक फरार अभियुक्त के घर ढोल बजवाकर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के मुताबिक हल्दी गांव के रहने वाले गुलाम सुभानी के पुत्र कमाल अशरफ के घर इश्तेहार चिपकाया गया. अभियुक्त के खिलाफ एक महिला द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 94/25 के तहत प्राथमिकी करायी गयी थी. जिसमें महिला ने उनपर आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त ने अपना नाम बदलकर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया व मारपीट की. अभियुक्त शिक्षा विभाग स्थापना कार्यालय में लिपिक के पद पर प्रतिनियुक्ति रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को कोर्ट या थाना में आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गयी है. अन्यथा उसके खिलाफ कुर्की जब्ती जैसी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

