मुखिया के दो पुत्र व एक भतीजा है कांड संख्या 115/24 का आरोपी मुखिया का एक पुत्र है गिरफ्तार व एक पुत्र है फरार ढ़ोल-नगाड़े के साथ पहुंची मुखिया के घर कजरा पुलिस कजरा कजरा थाना में दर्ज कांड संख्या 115/24 में कजरा पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. मारपीट मामले में चल रहे फरार मदनपुर मुखिया के एक पुत्र सहित दो के फरार रहने पर कोर्ट के आदेश के बाद मदनपुर पंचायत मुखिया के घर इश्तेहार चिपकाया गया. शुक्रवार को कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव में दोपहर के समय कजरा पुलिस अपने दलबल व ढ़ाक ढोल के साथ सहमालपुर गांव पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांड संख्या 115/24 में मुखिया के दो पुत्र व एक भतीजा आरोपी है. जिसमें से मुखिया एक पुत्र पूर्व से गिरफ्तार है जबकि एक पुत्र फरार चल रहा है. मामले में थाना द्वारा सरेंडर करने को लेकर इश्तेहार चिपकाया गया. इस संबंध में कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि इश्तेहार के माध्यम से आरोपी को दस दिन के अंदर सरेंडर करने का मौका दिया गया है. अगर यह दस दिन में सरेंडर कर लिये तो बेहतर होगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दो नवंबर 2024 का है. इसमें अनुपम कुमार ने कजरा थाना में आवेदन देकर अभद्र व्यवहार करने व रॉड व डंडे से गाड़ी के शीशा तोड़ देने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इसी मामले में कुल तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश मंडल उर्फ पप्पू मंडल के दो पुत्रों गौरव कुमार एवं अंकित कुमार उर्फ छोटू सहित उमेश भंडन के भाई भरत मंडल के पुत्र अन्ना को आरोपी बनाया गया था. जिस मामले में गौरव पूर्व में गिरफ्तार हो चुका था. जबकि अंकित उर्फ छोटू व अन्ना फरार चल रहा था. जिसे लेकर मदनपुर पंचायत मुखिया उमेश मंडल उर्फ पप्पू मंडल एवं उनके भतीजे अन्ना के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

