8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोस्टर फाड़ने को लेकर विद्यापीठ चौक पर गरमायी राजनीति

पोस्टर फाड़ने को लेकर विद्यापीठ चौक पर गरमायी राजनीति

लखीसराय.

विद्यापीठ चौक पर बुधवार की सुबह कांग्रेस और राजद के पोस्टर हटाए जाने को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया. 21 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ””वोट अधिकार यात्रा”” को लेकर चौक के विभिन्न स्थानों पर राजद और कांग्रेस नेताओं द्वारा होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए थे. इसी क्रम में महावीर मंदिर और दुर्गा मंदिर सहित आसपास के कई स्थानों पर भी बैनर और पोस्टर लगाए गए थे.

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, नगर परिषद के अधिकारी पोस्टर और होर्डिंग हटवा रहे थे. हटाने की प्रक्रिया में कुछ पोस्टर फट भी गए, जिसकी सूचना मिलते ही राजद के एमएलसी अजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और नगर परिषद अधिकारी से पोस्टर हटाने का कारण पूछा. इस दौरान अजय सिंह और नगर परिषद अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और ””गुंडागर्दी नहीं चलेगी”” जैसे नारे लगाए. इसी बीच राजद समर्थक भी बड़ी संख्या में चौक पर जुट गए और नाराजगी जताते हुए कहा कि देखते हैं कार्यक्रम कैसे होता है. अजय सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पोस्टर भाजपा नेताओं ने फाड़ दिए हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया. इधर, बुधवार को सुबह 11 बजे विद्यापीठ चौक पर पथ निर्माण विभाग की 12 योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम होना था. इसमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री नितिन नवीन को शामिल होना था. लेकिन पोस्टर विवाद के कारण कार्यक्रम में देर हुई और लगभग दोपहर 1 बजे शिलान्यास कार्यक्रम शुरू हो सका. हालांकि, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही मामला शांत करा लिया गया था. हंगामे की सूचना पर एसडीओ प्रभाकर कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर स्थिति को सामान्य किया. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पोस्टर हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान पोस्टर फट जाने से नेताओं ने विरोध किया और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया और चौक पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं, एसडीएम प्रभाकर कुमार ने बताया कि कांग्रेस और राजद ने विद्यापीठ चौक पर एक ही स्थान पर पोस्टर-बैनर लगाने की अनुमति ली थी, लेकिन कई स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगा दिए गए थे. नगर परिषद इन्हें हटा रही थी, इसी क्रम में विवाद खड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel