लखीसराय. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर अलग-अलग तरीके से शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा ऐसे शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. इसी क्रम में सोमवार की देर रात टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके थाना क्षेत्र से होकर एक पिकअप वाहन से शराब की तस्करी की जा रही है. थानाध्यक्ष सुनील सहनी के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के बाइपास मोड़ एनएच 80 पर से एक फल लदे पिकअप की तलाशी ली गयी तो पिकअप पर लोड 60 बोरा मौसमी फल के नीचे से विभिन्न ब्रांडों की कुल 1401 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब तस्करी के आरोप में पिकअप चालक सह जमुई थाना क्षेत्र के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा कोड़ासी निवासी ओंकार यादव के 20 वर्षीय पुत्र अबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिकअप पर लोड 1401 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है. पिकअप (बीआर 46 जीए 0516) को जब्त करने के साथ ही शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में पिकअप चालक सह शराब तस्कर ने बताया कि शराब की खेप आसनसोल से पटना लेकर जा रहा था. मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 30 के तहत कांड संख्या 446/25 दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

