11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन आतंकी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर

नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन आतंकी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर

लखीसराय. खुफिया विभाग द्वारा बिहार में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के प्रवेश की जानकारी दिये जाने पर बिहार में पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है. राज्य पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षक को अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद जिला पुलिस भी हाई अलर्ट पर है. लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया कि बिहार में तीन आतंकी के प्रवेश को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट जारी किया है. क्षेत्र में आने वाले या रह रहे बाहरी लोगों की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश है कि वे कितने दिनों से क्षेत्र में रह रहे हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस-पदाधिकारियों को इस संबंध में विशेष निर्देश जारी किया गया है. बता दें कि नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किये जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों में रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन व बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान शामिल है. जिन्हें लेकर हाई अलर्ट किया गया है.

सलारपुर से आर्म्स एक्ट का दो आरोपित गिरफ्तार, जेल

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को आर्म्स एक्ट का दो आरोपित को मेदनीचौकी पुलिस गिरफ्तार किया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया सलारपुर निवासी कृष्णनंदन महतो के पुत्र अनिमेश कुमार तथा इसी गांव के सिकंदर महतो के पुत्र सुमित कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वह आठ जून को मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 83/25 के तहत आर्म्स एक्ट का आरोपित था और फरार चल रहा था. सलारपुर आम बगीचा में गोली कांड हुआ था, जिसमें उक्त की संलिप्तता थी. इसमें एक आरोपित अभी भी फरार बताया गया है. वहीं दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel