-सूर्यगढ़ा के खर्रा से बाप-बेटा व किऊल के बसमतिया से एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार -16 व 17 फरवरी की मध्य रात्रि अलीनगर गांव दुर्गा स्थान से चोरी हुई थी ट्रैक्टर सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए मामले में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर पंचायत अंतर्गत खर्रा गांव से इसी गांव के रहने वाले जनार्दन यादव एवं उनके पुत्र सूरज कुमार को तथा किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया गांव से इसी गांव के रहने वाले रामाशीष यादव के पुत्र अनंत यादव को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 16 एवं 17 फरवरी 2025 के बीच रात में अलीनगर गांव दुर्गा स्थान से एक ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. मामले को लेकर अलीनगर गांव के स्व विनोद सिंह के पुत्र रविशंकर कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 38/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें खर्रा गांव के रहने वाले जनार्दन यादव एवं उनके दो पुत्र धीरज कुमार उर्फ नीरज कुमार तथा सूरज यादव को आरोपित किया गया. मामले में शनिवार को जब पुलिस जनार्दन यादव एवं उनके पुत्र सूरज यादव को हिरासत में लेकर सूर्यगढ़ा थाना लाकर पूछताछ की तो जनार्दन यादव एवं उनके पुत्र ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ में आरोपी पिता-पुत्र ने 18 फरवरी 2025 को कवैया थाना क्षेत्र के बाईपास से एक हरे कलर की बीआर 53 ए- 5325 नंबर की जॉन डियर ट्रैक्टर चुराने की बात स्वीकारी. उक्त ट्रैक्टर को रतनुपुर गांव के पास झाड़ी में छिपाकर कर रखा गया था. जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर सूर्यगढ़ा थाना ला चुकी थी. आरोपी पिता-पुत्र ने पुलिस को बताया कि मामले में बसमतिया गांव के रहने वाले टुनहा यादव के पुत्र ओजिर यादव, रामाशीष यादव के पुत्र अनंत यादव, किऊल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले बाले यादव के पुत्र सूरज कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा निवासी पप्पू तांती के पुत्र चिक्की कुमार आदि के ट्रैक्टर चोरी के वारदात में संलिप्तता की बतायी. आरोपी पिता पुत्र ने पुलिस को बताया कि अलीपुर दुर्गा स्थान से चोरी किया गया. ट्रैक्टर ओजिर यादव(सरदार) के आदमी को जमुई जिला में दे दिया. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र की जानकारी पर बसमतिया गांव से अनंत यादव को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर पीएसआई रोहित रंजन के लिखित बयान पर शनिवार 22 फरवरी 2025 को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 40/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

