9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयूष कुमार झा को मिलेगा राजकीय शिक्षक सम्मान 2025

पीयूष कुमार झा को मिलेगा राजकीय शिक्षक सम्मान 2025

लखीसराय. बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 25, चुहरचक निवासी और लक्ष्मीपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला, दरियापुर के प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा को शिक्षक दिवस पर पटना में राजकीय शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों, छात्रों के प्रति समर्पण और समाज सुधार के प्रयासों के लिए दिया जा रहा है. पीयूष झा को यह सम्मान विशेष रूप से उनकी इन गतिविधियों के लिए प्रदान किया जा रहा है. बताया गया कि उन्होंने शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए लीक से हटकर कई काम किये हैं. बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को रोकने के लिए विद्यालय की बाल संसद और मीना मंच को सक्रिय करके जागरूकता फैलायी, जिससे उनका गांव बाल विवाह से लगभग पूरी तरह मुक्त हो गया. वार्षिक उत्सव, खेल महोत्सव और गायन विधि से प्रभावी चेतना सत्र का संचालन करके छात्रों को जागरूक और सशक्त बनाया. उन्होंने अपनी बेहतर शिक्षण शैली और गायन विधि से पूरे गांव में अपनी एक अलग पहचान बनायी. यह सम्मान शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राजकीय सम्मान समारोह में प्रदान किया जायेगा. इस खबर से जिले के बुद्धिजीवियों, शिक्षा प्रेमियों और छात्रों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel