चानन. मननपुर गोपालपुर गांव के समीप स्थित पुल पर चावल से लदा पिकअप वैन उस समय पलट गया, जब वाहन भलुई हाल्ट से सामान लाद कर मुख्य सड़क पर चढ़ रहा था. इसी दौरान अचानक ऊंचाई रहने कारण वाहन नहीं चढ़ पाया व पीछे लुढ़क गया. हादसे में चालक की जान बच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी लाकर गाड़ी को बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

