लखीसराय. किऊल रेलवे के रेल पथ का अस्तित्व खतरे में है. सड़क अब मिट्टी व कीचड़ वाली सड़क बन गयी है. इसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वृंदावन और चानन प्रखंड के लोगों के लिए रेल पथ ही मुख्य मार्ग है, यहां के लोग बाइक और ई-रिक्शा से आवागमन करते हैं. कई बार बड़े-बड़े गड्ढों के कारण ई-रिक्शा पलट चुके हैं, जिससे कई लोगों के हाथ-पैर टूट चुके हैं, लेकिन विडंबना यह है कि इस सड़क पर दुर्घटना होने के बाद भी लोग इसकी शिकायत रेल अधिकारी से नहीं कर पाते हैं. सड़क की मरम्मत कराने के लिए डीआरएम के दौरे के दौरान स्थानीय यात्रियों ने सूचित किया. वर्षों बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. रेलवे पथ में वर्षों से गड्ढे हैं, लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं किया गया है. जब रेल कर्मचारियों से बात की गई तो सभी ने कहा कि सड़क मरम्मत का मुद्दा रेलवे यूनियन द्वारा उठाया जाना चाहिए, लेकिन वे भी चुप हैं. किऊल रेल कर्मचारियों के बच्चे भी बस से स्कूल जाते हैं. बस चालक से ज़रा सी भी चूक हुई तो किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती है. किऊल रोड रेलवे पोस्ट ऑफिस के पास से रेलवे ग्राउंड, रेलवे पुल के नीचे और यार्ड के नीचे से होते हुए किऊल बजरंबली स्थान तक जाती है. सड़क की हालत 10 मीटर भी ठीक नहीं है. इस संबंध में सहायक मंडल रेल अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि यहां से रेल रोड मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रस्तावित रोड मरम्मत का आदेश रेल मंडल से आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

