लखीसराय. टाउन थाना में मंगलवार को होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने की. बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. होलिका दहन के स्थान को चिन्हित किया गया. होलिका दहन के लिए चयनित स्थल पर पुलिस गश्ती करने की बात कही गयी. होलिका दहन एवं होली के दौरान सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा रखकर अपने-अपने त्योहार मनाने के लिए अपील की गयी है. बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि शहर में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर अपने-अपने त्यौहार मनाते हैं. होली के दौरान हुड़दंग मचाने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गयी. होली के दौरान किसी तरह की कोई घटना घटित हो तो इसकी जानकारी स्थानीय थाना को तुरंत देने के लिए कहा गया. इसके लिए थानाध्यक्ष सरकारी मोबाइल नंबर एवं अन्य नंबर भी उपस्थित लोगों को दिया गया. बैठक में कहा गया कि शराब पीकर हंगामा करने पर पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दें. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. बैठक में नप उपाध्यक्ष शंकर राम, पूर्व वार्ड पार्षद मो. फैयाज, वार्ड पार्षद सुशील कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. हीरा, देवेंद्र केवट, अजय यादव, विकास कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
एक दूसरे के त्योहार का करें सम्मान: बीडीओ
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत की रामगढ़ चौक थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, एसआई काजल कुमारी, एकता कुमारी, पंकज कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह एवं क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठन के लोग उपस्थित थे. मौके पर बीडीओ ने कहा कि होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का त्योहार है. आज के दिन सभी लोगों को एक दूसरे से भाईचारा माहौल में मिलना चाहिए एवं शांतिपूर्ण ढंग से अबीर गुलाल रंग लगानी चाहिए. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी. कहीं से भी किसी भी प्रकार की भ्रांति फैलने पर तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें. समय रहते उसका खंडन किया जायेगा. थानाध्यक्ष स्पष्ट तौर पर बताया कि डीजे पूर्णत प्रतिबंधित है. साथ ही साथ न्यायालय के आदेश अनुसार दोहरी अर्थ वाली गीत एवं अश्लील गाने नहीं बजेंगे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि जुमे के दिन होली का त्योहार पड़ रहा है, इसलिए खास करके वैसे गांव जहां हिंदू और मुसलमान दोनों रह रहे हैं, दोनों एक दूसरे के त्योहार का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है