अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तीव्र गति से हो रहा रेल पुलिस बैरक का निर्माण
लखीसराय. जिले के जमालपुर-किऊल रेलखंड के मध्य स्थित अभयपुर रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए रेल पुलिस बैरक का निर्माण कार्य चल रहा है. यह पहल पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार के प्रयासों से संभव हो पाई है. बैरक का निर्माण कार्य लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है, और यह सुरक्षा के लिहाज से एक अहम कदम साबित होगा. पहले अभयपुर रेलवे स्टेशन पर तात्कालिक रेल सुरक्षा बल के जवानों की ड्यूटी होती थी, लेकिन बैरक की व्यवस्था ना होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा में कई बार चुनौतियां आती थीं. अब, बैरक के निर्माण के बाद रेल पुलिस की तैनाती और भी सुदृढ़ होगी, और किसी भी आपात स्थिति में समस्या का त्वरित समाधान किया जा सकेगा. इससे पहले किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर जमालपुर से आरपीएफ जवानों को बुलाया जाता था, जिससे समय की खपत होती थी. लेकिन अब स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और त्वरित होगी.पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने बताया कि धरहरा से किऊल तक के रेलखंड पर इस बैरक का कार्यक्षेत्र रहेगा. इस बैरक के बनने से रेल पुलिस बल के जवानों की तैनाती भी नियमित रूप से की जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. आशुतोष कुमार ने यह भी कहा कि 2019 में रेल पुलिस थाने का गठन किया गया था, लेकिन भवन की कमी के कारण इसका संचालन सही तरीके से नहीं हो पा रहा था. अब बैरक बनने से उस समस्या का भी समाधान हो जाएगा. यह बैरक यात्रियों के लिए एक अहम सुविधा साबित होगा, क्योंकि यहां पर 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं. घोसैठ मुखिया आलोक, बरियारपुर मुखिया अभिषेक राज, महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार और शंकर कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि रेल बैरक के निर्माण से यात्रियों को कई लाभ होंगे. अब, यात्री बिना किसी चिंता के 24 घंटे सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकेंगे. इस निर्माण कार्य से न केवल सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा. रेल पुलिस बैरक के निर्माण के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन और नागरिकों का यह प्रयास इस बात को सिद्ध करता है कि यात्री सुरक्षा और उनकी सुविधा सर्वोपरि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

