लखीसराय. किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं जीआरपी एसएचओ मो नसीम अहमद अपने पुलिस कर्मियों के साथ पटना की ओर जाने वाली ट्रेन की निगरानी एवं चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्स के एक स्लीपर कोच से हो हल्ला की आवाज सुनाई दी. ट्रेन के अंदर प्रवेश करने पर बाढ़ के दलसिमन चौक निवासी सुरेश यादव के 33 वर्षीय पुत्र मंटू यादव का बैग एवं कुछ सामान मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र के औरे बगीचा निवासी रणधीर ठाकुर के 36 वर्षीय पुत्र राजू ठाकुर के द्वारा चोरी कर ली गयी थी. राजू की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक एंड्रॉयड विवो ब्लू कलर के चोरी का मोबाइल बरामद की गयी. इसके साथ ही उसके पास से पिट्ठू बैग जिसमें एक पेचकस,एक रोल गोल्ड के सोने कलर के मांगटीका बरामद हुआ. राजू ने इसी ट्रेन में चोरी की बात स्वीकार की मंटू यादव के बयान पर जीआरपी थाना में कांड संख्या 63/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है