12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर रोके जाने से दैनिक यात्री परेशान

जमालपुर से किऊल स्टेशन आने वाली पैसेंजर ट्रेन को किऊल आउटर सिंग्नल पर रोककर झाझा की ओर जाने वाले ट्रेनों को पास कराये जाने से जमुई की ओर जाने वाले यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है

लखीसराय. जमालपुर से किऊल स्टेशन आने वाली पैसेंजर ट्रेन को किऊल आउटर सिंग्नल पर रोककर झाझा की ओर जाने वाले ट्रेनों को पास कराये जाने से जमुई की ओर जाने वाले यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है. जिससे दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर शनिवार को एक दैनिक यात्री संजीव कुमार के द्वारा किऊल रेलवे स्टेशन के शिकायत पुस्तिका में अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत आवेदन में उन्होंने कहा कि प्रायः जमालपुर से आने वाली ट्रेन को किऊल आउटर सिंगनल पर रोक कर मोकामा एवं झाझा की और जाने वाली ट्रेन को निकाल दिया जाता है. शनिवार को भी 63387 अप जमालपुर-गया पैसेंजर को किऊल आउटर पर रोक कर झाझा-मोकामा जाने वाली ट्रेन एवं गुड्स ट्रेन को निकाला गया. जिससे कि यात्रियों को कार्यालय कार्य एवं अन्य कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुई है. संजीव कुमार ने बताया कि इस बात को जब पैसेंजर के द्वारा एएसएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह दुर्भावना से नहीं किया जाता है. बंदे भारत ट्रेन को निकालने के कारण अन्य ट्रेन को रोका जाता है. वहीं रेलवे यातायात निरीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि यह एक टेक्निकल कारण से होता है, लेकिन जब ट्रेन आउटर पर खड़ा होने का संज्ञान होता है तो अधिक विलंब नहीं होती है. आरआरआई कंट्रोल रूम से परिचालन को सुचारू करने के लिए कभी कभी इस तरह की टेक्निकल इश्यू आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel