14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हिया स्टेशन पर नयी धार्मिक ट्रेन ठहरने से यात्रियों में खुशी की लहर

लंबे समय से यात्रियों की मांग पर रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. हावड़ा से जम्मू तवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस अब बड़हिया रेलवे स्टेशन पर भी रूक सकेगी.

बड़हिया. लंबे समय से यात्रियों की मांग पर रेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है. हावड़ा से जम्मू तवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस अब बड़हिया रेलवे स्टेशन पर भी रूक सकेगी. पहले स्टेशन पर केवल गोड्डा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ठहरती थी, हालांकि, ट्रेन के ठहराव की सही तिथि अभी तय नहीं हुई है. धार्मिक दृष्टि से भी यह ठहराव खास महत्व रखता है. हिमगिरी एक्सप्रेस जम्मू के कटरा स्थित मां वैष्णो धाम तक जाती है और बड़हिया की मां बाला त्रिपुर सुंदरी को मां वैष्णवी का बाल स्वरूप माना जाता है. इस कारण स्थानीय लोगों में ठहराव की खबर को लेकर उत्साह और खुशी देखने को मिला है. स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर नेताओं ने उपमुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों को इस सुविधा के लिए धन्यवाद दिया. वहीं, कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के सांसद और जनप्रतिनिधि हमेशा जनता की सुविधा और विकास को प्राथमिकता देते हैं. इस नयी ठहराव से बड़हिया रेलवे स्टेशन यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक बन गया है और धार्मिक यात्रियों के लिए यात्रा सरल हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel