19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनायी गयी पंडित कार्यानंद शर्मा की 124वीं जयंती

सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू विद्यालय सहूर के प्रांगण में बिहार के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता एवं शिक्षाविद पंडित कार्यानंद शर्मा की 124वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिलाधिकारी, छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

लखीसराय. सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू विद्यालय सहूर के प्रांगण में बिहार के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता एवं शिक्षाविद पंडित कार्यानंद शर्मा की 124वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम मिथलेश मिश्र शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत डीएम ने विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर की. इससे पूर्व उन्होंने सहूर गांव स्थित पुस्तकालय परिसर में शर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर पुत्रवधू एवं पूर्व विधायक सुनैना शर्मा से मुलाकात की. मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र ने कहा कि शर्मा जी का जीवन गरीब किसानों और मजदूरों के संघर्ष को समर्पित रहा. वे मानते थे कि शिक्षा ही समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा सकती है. उन्होंने किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए कई महत्वपूर्ण आंदोलनों का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अग्रणी भूमिका निभायी. मौके पर सहूर गांव स्थित पुस्तकालय को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की औपचारिक शुरुआत भी की गयी. साथ ही चार चयनित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, विद्यालय प्रधान, शिक्षकगण, विद्यार्थी, ग्रामीणों के साथ शर्मा जी के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel