21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने दिया धरना

नौ सूत्री मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने दिया धरना

लखीसराय. बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ के निर्णय के आलोक में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में जिले के पंचायत सचिवों द्वारा नौ सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया. जिलाध्यक्ष भोला भगत ने कहा कि राज्य सरकार नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अपने-अपने गृह जिला में पद रिक्त रहते हुए काफी सुदूरवर्ती जिलों में पदस्थापित कर दिया है, जिसके चलते नवनियुक्त पंचायत सचिवों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन में कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर भी पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि पदोन्नति आदि के मामलों को अकारण ही रोका गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर संघ के नेता पप्पू कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत सचिवों के लिए केंद्रीय कर्मियों की भांति परिवहन भत्ता का भी स्वीकृति प्रदान नहीं किया गया है. जिसके चलते संघ के सदस्यों को अपने व्यक्तिगत खर्चों पर ही पंचायत से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय तक सरकारी कार्यों के क्रम में यात्रा करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. धरनास्थल पर पूजा कुमारी, हरिनंदन प्रसाद, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा, हीरालाल पंडित, मुकेश कुमार, दिवाकर कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, सोनू कुमार, मिथिलेश प्रसाद, राकेश कुमार, सुधीर सिंह, वकील यादव, राजकिशोर पंडित सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel