चानन. प्रखंड के भलुई पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती में तीन दिवसीय बाल चेतना शिविर का आयोजन मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन के मौके पर शाखा चानन के प्रशिक्षक रघुवीर मंडल ने शिविर में उपस्थित सभी बच्चें को कपालभाति, भस्त्रिका, प्राणायाम सहित आधा दर्जन से अधिक योग क्रियाएं सिखाने का कार्य किया. मौके पर प्रशिक्षक रघुवीर मंडल ने कहा कि जितने भी बच्चे योग की शिक्षा लिये हैं अगर उसे अभी से करता रहे तो जिंदगी में बीमारी इसके नजदीक नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि योग्य ऐसी क्रिया है जिसे करने से खराब से खराब बीमारी ठीक हो जाती है. योग ही जीवन को निरोग रख सकता है. इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अमन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, मनोज यादव, कृष्णानंद यादव, विनिता सिन्हा , रेणु देवी सरिता सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है