11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि भूमि की बंदोबस्ती के लिए खुली डाक 13 सितंबर को

श्री रामाश्रय गौशाला सोसाइटी, बड़हिया की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती वर्ष 2025-26 के लिए खुली डाक की प्रक्रिया आगामी 13 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी

बड़हिया. एसडीएम लखीसराय की ओर से जारी सूचना के अनुसार श्री रामाश्रय गौशाला सोसाइटी, बड़हिया की कृषि योग्य भूमि की बंदोबस्ती वर्ष 2025-26 के लिए खुली डाक की प्रक्रिया आगामी 13 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. मौके पर समिति के सभी सदस्य एवं डाकवक्ता को उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया गया है. इच्छुक व्यक्तियों को बोली में भाग लेने के लिए 25 हजार रुपये की अद्यतन सुरक्षित राशि पूर्व में जमा करनी होगी. उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के साथ बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. निर्धारित शर्तों के अनुसार, सफल डाकवक्ता को एकमुश्त राशि जमा करनी होगी. वहीं, यदि डाक की राशि समिति को संतोषजनक नहीं लगती है तो उसे रद्द करने का अधिकार भी समिति के पास सुरक्षित रहेगा. सूचना की प्रतिलिपि अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष बड़हिया को भेजी गयी है, जिन्हें प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, सचिव व कोषाध्यक्ष श्री रामाश्रय गौशाला सोसाइटी को निर्धारित अवधि में डाक में भाग लेने हेतु सूचित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel