लखीसराय. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीसराय इकाई द्वारा रविवार को सरयू होटल में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, विभाग प्रचारक देवेंद्र जी, पूर्व कार्यकर्ता नीरज कुमार, विभाग संयोजक आकाश कश्यप, जिला सह संयोजक साहिल प्रकाश तथा नगर मंत्री के द्वारा स्वामी विवेकानंद सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम उद्घाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री शुक्ल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘युवा शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है, और जब यह शक्ति लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेती है, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है.’ उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करें तथा अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने में भूमिका निभायें. वहीं विभाग प्रचारक देवेंद्र जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अग्रणी रही है. आज का यह अभियान उसी दिशा में एक सार्थक कदम है. उन्होंने बताया कि एक जागरूक मतदाता ही एक सशक्त राष्ट्र की नींव रख सकता है. पूर्व कार्यकर्ता नीरज कुमार ने परिषद के कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा वर्ग को केवल मतदान करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समाज के प्रत्येक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. विभाग संयोजक आकाश कश्यप एवं जिला सह संयोजक साहिल प्रकाश ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि आगामी दिनों में भी लखीसराय जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, ताकि प्रत्येक युवा मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. नगर मंत्री ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि परिषद का यह प्रयास युवाओं के अंदर राष्ट्रभक्ति, जिम्मेदारी और जन चेतना का संचार करेगा. कार्यक्रम में नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता, विद्यार्थी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर मनीष यदुवंशी, लक्षण कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, रोहित, अजीत, अखिलेश, मुकुंद, कुश, धर्मपाल, विश्वजीत आदि विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

