लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें एक महिला तस्कर को देसी शराब के साथ व चार लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर में जिले के चानन थाना क्षेत्र के नगरदार के सजीवन बिंद की पत्नी रजनी देवी शामिल है. जबकि वीरुपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से वीरुपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर वार्ड नंबर 11 निवासी दुखी महतो के पुत्र प्रकाश महतो एवं शेखपुरा जिला के घाट कुसुम्भा थाना क्षेत्र के अकरपुर निवासी सुरेंद्र कुमार महतो के पुत्र पिंटू कुमार को तथा तेतरहाट थाना क्षेत्र के शर्मा मुसहरी से उसी गांव के स्व. पुना मांझी के पुत्र उमा मांझी व स्व. विचारी मांझी के पुत्र धारो मांझी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

