13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक तस्कर व सात पियक्कड़ गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान एक शराब तस्कर व सात पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लखीसराय.

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान एक शराब तस्कर व सात पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी के पास से वार्ड संख्या आठ निवासी सौदागर चौधरी के पुत्र मुंशी चौधरी को पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल से कजरा निवासी शंभु पासवान के पुत्र गौतम पासवान, मानिकपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर से मौलानगर तालाबपर निवासी गरीब चौधरी के पुत्र रौशन चौधरी, कजरा थाना क्षेत्र के अरमा से हरमा निवासी सीताराम बिंद के पुत्र गिरीश बिंद, संतर मुहल्ला से बड़हिया के वार्ड नंबर 11 कल्याणपुर निवासी छोटेलाल पासवान के पुत्र रंजन पासवान, धर्मरायचक से लय गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ संतोष व सच्चिदानंद सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार तथा अमरपुर निवासी सुधीर प्रसाद सिंह के पुत्र जयंत कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.

15 बीयर केन के साथ युवक को किया गिरफतार

लखीसराय. किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर सह प्रभारी प्रशांत कुमार एवं एसआई अजय कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह लखीसराय एवं किऊल के बीच यार्ड की ओर गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर एक युवक को पिट्ठू बैग के साथ शक के आधार पर पकड़ लिया. तलाशी लेने एवं पूछताछ करने पर वह पटना जिले के मोकामा गोसाई टोला निवासी ललन साव के 24 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया पिट्ठू बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से हर्डवर्ड के 15 केन बीयर बरामद किया गया युवक को उत्पाद विभाग को सौंपकर प्रथिमिक दर्ज कर ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel