9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक तस्कर व पांच पियक्कड़ गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान एक तस्कर को 90 लीटर देसी शराब के साथ व पांच शराबी को गिरफ्तार किया गया.

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान एक तस्कर को 90 लीटर देसी शराब के साथ व पांच शराबी को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के गढ़ी मोड़ के पास से कजरा खैरा निवासी चंद्रिका मोदी के पुत्र कैलाश कुमार 90 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि पांच पियक्कड़ जिसमें तेतरहाट निवासी रामधनी साव के पुत्र सुरेंद्र साव, गुणसागर निवासी बालो यादव के पुत्र अरविंद यादव, मोहनपुर निवासी कार्तिक राय के पुत्र अमित कुमार, महिसोना निवासी राजेंद्र दास के पुत्र चंदन दास, अर्जुन मंडल के पुत्र राकेश मंडल व जालो यादव के पुत्र विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पंचायत समिति सदस्यों का विकास राशि के बंटवारे को लेकर धरना आज

बड़हिया. बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 42 और 61 के अनुसार विकास राशि के सही बंटवारे में अनियमितता के आरोप में बड़हिया प्रखंड की पंसस मधु देवी और अन्य सदस्यों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय बड़हिया के प्रांगण में एक दिवसीय सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया है. पंसस का कहना है कि बड़हिया प्रखंड के प्रमुख और कार्यपालक पदाधिकारी-सह-बीडीओ पदाधिकारी द्वारा षष्ठम राज्य वित्त आयोग और पंद्रहवीं वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि का बंटवारा नियमों के विपरीत मनमाने तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने और सामान्य बैठक में इस मुद्दे को उठाने के बावजूद प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की. सदस्यों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि इस धरना के बाद भी उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे का समाधान नहीं किया गया, तो वे सामूहिक रूप से प्रखंड कार्यालय बड़हिया में आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे. इस संबंध में डीएम और संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel