लखीसराय. आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार लगातार बैठक कर रहे है. बुधवार को भी सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वैसे बूथों को चिन्हित कर रिपोर्ट सबमिट करें, जिस बूथ के मतदाताओं को प्रलोभन या डरा धमकाकर वोट लेने की कोशिश किया का रहा हो. सभी सेक्टर पदाधिकारी को कहा गया कि अपने अपने क्षेत्राधिकार के बूथ का निरीक्षण कर वहां की सुविधा एवं असुविधा का क्या क्या साधन है या नहीं, बूथों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार कर अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के आरओ को रिपोर्ट सौंपे. बैठक में कहा गया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने दायित्व को निर्वाह करें. सभी सेक्टर पदाधिकारी को उनके कार्य एवं दायित्व को अच्छी तरह समझाया गया. दोनों विधानसभा में कुल एक सौ सेक्टर पदाधिकारी बनाये गये है. सभी सेक्टर पदाधिकारी को कहा गया जो ससमय अपने दायित्व का निर्वाह करें ताकि चुनाव में किसी तरह का अड़चन नहीं आये. बैठक में वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा समेत पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

