15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोमा मध्य विद्यालय में नहीं बन रहा मध्याह्न भोजन, 175 किलो चावल गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश

नोमा मध्य विद्यालय में नहीं बन रहा मध्याह्न भोजन, 175 किलो चावल गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश

हलसी. मध्य विद्यालय नोमा में सोमवार को मध्याह्न भोजन नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में कई दिनों से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है, जिससे बच्चे भूखे घर लौटने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्हें जानकारी मिली कि स्कूल में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है, तो वे प्रधानाध्यापक राजाराम पासवान से पूछताछ करने पहुंचे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि 18 अक्तूबर को दीपावली व छठ पर्व को लेकर विद्यालय बंद हुआ था, उस समय स्टोर रूम में लगभग 175 किलो चावल रखा हुआ था. विद्यालय पुनः 29 अक्तूबर को खुला, तब उन्होंने चुनाव कार्य के चलते विद्यालय का प्रभार सहायक शिक्षक विमल कुमार को दे दिया था.

वहीं, सहायक शिक्षक विमल कुमार ने बताया कि विद्यालय खुलने के बाद वे प्रतिदिन की तरह 29 अक्तूबर को स्कूल आए, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का प्रभार नहीं दिया गया. उनके पास केवल ऑफिस की चाबी रहती थी. इस बीच सहायक शिक्षक बिशेश्वर कुमार ने बताया कि जब वे ऑफिस से चाबी लेकर स्टोर रूम में साइकिल लगाने गए, तो देखा कि वहां रखा चावल गायब था. इसकी सूचना उन्होंने विमल कुमार को दी, और बाद में विमल कुमार ने प्रधानाध्यापक को जानकारी दी. लेकिन प्रधानाध्यापक राजाराम पासवान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी.

ग्रामीणों ने बताया कि 29 अक्तूबर से 10 नवंबर तक विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनाया गया है. विद्यालय में कुल 178 बच्चे नामांकित हैं, जबकि 10 नवंबर को मात्र 78 बच्चे उपस्थित थे. रसोइया शीला देवी, प्रभा देवी और शांति देवी ने बताया कि 18 अक्तूबर को भोजन बनाने के बाद स्टोर रूम में 175 किलो चावल बचा था, लेकिन स्कूल खुलने के बाद से अब तक भोजन नहीं बनाया गया. ग्रामीण अजय कुमार ने आरोप लगाया कि जब से विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजाराम पासवान का पदस्थापन हुआ है, तब से न तो पढ़ाई सही ढंग से चल रही है और न ही मध्याह्न भोजन की व्यवस्था ठीक से हो रही है. ग्रामीण कुंज बिहारी ने मांग की कि चावल चोरी की घटना की निष्पक्ष जांच की जाए.

ग्रामीण विकास कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के समय प्रधानाध्यापक द्वारा चार बोरा चावल बेचकर पूजा समिति को चंदा दिया गया था. उन्होंने कहा कि जब स्टोर रूम का ताला बंद था, तो चावल चोरी कैसे हुआ. अगर चोरी हुई है, तो प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गयी. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बोले अधिकारी

इस संबंध में बीइओ एजाज आलम ने कहा कि नोमा गांव स्थित मध्य विद्यालय के बारे में ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया है कि मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है. जिसको लेकर जांच की जा रही है. जांच के उपरांत कार्रवाई की जायेगी. वहीं चावल चोरी होने की कोई सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel