25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव चयनित प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख ने संभाली कुर्सी

नव चयनित प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख ने संभाली कुर्सी

बड़हिया. प्रखंड प्रमुख इंदु देवी एवं उप प्रमुख नंदिनी देवी ने विगत दिनों हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपनी कुर्सी संभाली. कार्यालय पहुंचते ही प्रमुख व उप प्रमुख को ग्रामीणों व पंचायत समिति सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कुर्सी संभालने के बाद प्रखंड प्रमुख इंदु देवी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव का पिछले कार्यकाल के अधूरे सभी कार्यों के अविलंब पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक पहल करेंगी. सभी लोगों का सहयोग लेकर सभी कार्य जमीन पर उतारने का प्रयास करेंगी एवं पंचायत प्रतिनिधि के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रखंड क्षेत्र का विकास करेंगी. इसी तरह प्रखंड उप प्रमुख नंदिनी देवी ने भी कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी योजनाओं में काम किया जायेगा एवं आमजनों की सेवा एवं विकास उनका उद्देश्य है. जानकारी हो कि बड़हिया प्रखंड की पूर्व प्रमुख मधु देवी एवं उप प्रमुख नीतू देवी के खिलाफ आठ आरोप लगाते हुए आठ पंचायत समिति सदस्य ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पिछले छह मार्च को पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया था, जिसे पारित भी किया गया. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद विगत 26 अप्रैल को जिला मुख्यालय में उपरोक्त दोनों पदों के लिए चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया गया. प्रमुख पद के चुनाव में सभी 13 पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. सभी ने अपने अपने मत का प्रयोग किया. प्रमुख पद के लिए कुल 13 वोट डाले गये, जिसमें एक वोट अमान्य करार दे दिया गया. इंदू देवी को आठ मत प्राप्त हुए, जबकि मधु देवी को चार मत से ही संतोष करना पड़ा था. जबकि पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी के वोट को अमान्य करार दे दिया गया. वहीं उप प्रमुख के लिए नंदिनी देवी एवं पिंकी रानी ने उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कराया. नामांकन दाखिल करने के बाद वोटिंग के दौरान नंदिनी देवी को छह मत एवं पिंकी रानी को चार मत प्राप्त हुए, जिससे नंदिनी देवी को विजयी घोषित कर दिया. नव चयनित प्रमुख व उप प्रमुख के कुर्सी संभालने के मौके पर बुलबुल देवी, कैलाश यादव, दिलीप कुमार, रागनी कुमारी सहित कई लोग ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें