लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव में एक नवविवाहिता के द्वारा अपने मायके में ही फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर लिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात छत की कड़ी के सहारे नव विवाहिता ने ओढ़नी से लटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मिली जानकारी के अनुसार नोनगढ़ निवासी स्व राजू चंद्रवंशी की 23 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी अपने घर के छत की कड़ी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मधु की शादी पांच जून को हिंदू रीति रिवाज से जहानाबाद निवासी अरविंद कुमार के साथ शादी हुई थी. छह जून को वह अपने ससुराल के लिए विदाई की गयी थी. जिसके बाद वह सात जून को वह अपने ससुराल जहानाबाद से अपने घर नोनगढ़ पहुंची. आठ जून की रात को वह अपने पति के साथ थी. पति जब गहरी नींद में था तो उसी वक्त वह ऊपरी मंजिल से नीचे आकर एक कमरे में अपने आप को बंद कर ओढ़नी को छत की कड़ी लगाकर फांसी लगा ली. सुबह जब उसका पति सोकर उठा तो अपनी पत्नी को कमरे में नहीं देखा. पति मधु मधु पुकारते जब ग्राउंड फ्लोर में आया तो खिड़की से अपनी पत्नी को फंदे से लटकते देखा. जिसके बाद लोग जुटने लगे तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है