9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम की स्व मां के अपमान के बाद एनडीए नेताओं किया बंद का आह्वान

पीएम की स्व मां के अपमान के बाद एनडीए नेताओं किया बंद का आह्वान

लखीसराय. समाहरणालय स्थित जिला अतिथि गृह में बुधवार को एनडीए गठबंधन की ओर से एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गयी. इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रेस वार्ता के दौरान सामूहिक रूप से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व. माता जी के प्रति कांग्रेस एवं राजद नेताओं द्वारा किये गये अमर्यादित एवं अपमानजनक बयानों के विरोध स्वरूप “मां का अपमान, बिहार बंद” का आह्वान किया गया है. सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय अनुसार जिले के लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बड़हिया, तेतरहाट, कजरा, अभयपुर, हलसी सहित सभी प्रमुख बाजार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्णतया बंद रहेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस अवधि में अत्यावश्यक कार्य एवं आपातकालीन सेवाएं यथावत बहाल रहेगी. एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह विरोध पूरी तरह लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से दर्ज किया जायेगा. सभी जिलाध्यक्षों ने एक स्वर में जिले की जनता से अपील किया कि इस बिहार बंद को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और मातृशक्ति के सम्मान हेतु अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही आम जनों से अनुरोध किया गया कि असुविधा से बचने हेतु अपने आवश्यक कार्य समय रहते निपटा लें. प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, रालोमो के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. —————————————- भाजपा मंडल द्वारा कजरा बंद का ऐलान कजरा. भाजपा मंडल कजरा द्वारा कल गुरुवार को स्थानीय बाजार बंद का ऐलान किया गया. यह बंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत माता जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया गया है. यह बंद सुबह 7 बजे दोपहर 12 बजे तक रहेगा. अब देखना यह होगा कि कजरा में इस बंद का असर कितना होगा. वहीं भाजपा कजरा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, यह शर्मसार है. इसी को लेकर गुरुवार को कजरा बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel