9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद की टिप्पणी के विरोध में एनडीए का सड़क जाम, लखीसराय में बाजार बंद

राजद की टिप्पणी के विरोध में एनडीए का सड़क जाम, लखीसराय में बाजार बंद

लखीसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर राजद नेताओं की अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में, एनडीए कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को लखीसराय में सड़क जाम और बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और शहर के प्रमुख मार्गों को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया.

प्रमुख सड़कों पर यातायात रहा ठप्प

प्रदर्शनकारियों ने सबसे पहले विद्यापीठ चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया. सूर्यगढ़ा से बड़हिया जाने वाले मार्ग पर दो हाइवा गाड़ियों को तिरछा करके खड़ा कर दिया गया, जिससे किसी भी वाहन का आवागमन पूरी तरह से रुक गया. इसके अलावा, पुलिस बैरिकेडिंग और सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारियों ने यातायात को बाधित किया. इस प्रदर्शन में भाजपा और जदयू के नेता जैसे हिमांशु कुमार, सुधांशु कुमार, सुदामा सिंह, कमलकिशोर सिंह, सनोज कुमार साव और रामविलास सिंह शामिल थे. जाम का असर दोपहर 12 बजे तक रहा, जिससे एनएच 80 भी पूरी तरह से सुनसान दिखाई दिया. वहीं, शहर के व्यवसायियों ने भी विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं, जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.

शहीद द्वार पर धरना प्रदर्शन

जाम का दूसरा मोर्चा जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में संभाला गया. उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता शहीद द्वार के पास सड़क पर धरना पर बैठ गए, जिससे शहर की मुख्य सड़क भी पूरी तरह से जाम हो गई. हालांकि, कुछ लोग वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करते दिखे. विद्यापीठ शर्मा जी के गेट से उतरकर लोग इंग्लिश मुहल्ले होते हुए थाना चौक और पुरानी एवं नई बाजार आवाजाही करते रहे. इस जाम के कारण कई शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हुई और उनकी ड्यूटी छूट गयी. निजी स्कूल बंद होने के कारण एक भी स्कूली बस जाम में फंसी हुई नहीं दिखी. कई दुकानदारों ने तो विरोध में अपनी दुकानें पूरे दिन बंद रखीं.

———–

सूर्यगढ़ा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने एनएच 80 पर दिया धरना

सूर्यगढ़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में गुरुवार को एनडीए ने बिहार बंद का आह्वान किया था. जिसे लेकर जिले भर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किये गये. सूर्यगढ़ा में भी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व क्षेत्रीय विधायक प्रेम रंजन पटेल के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा थाना साकेत धाम ठाकुरबाड़ी के समय चौक पर सड़क पर धरना देकर पूर्वाहन आठ बजे से ही एनएच 80 को जाम कर दिया. यहां तकरीबन 12 बजे तक चार घंटा एनएच 80 जाम रहा. इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता अपने अपने हाथों में पार्टी का झंडा थामे सूर्यगढ़ा बाजार घूम कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे थे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार सहित अन्य ने प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष की टिप्पणी की निंदा की. उधर, मानो गांव के समीप भी एनडीए कार्यकर्ताओं ने सुबह साढ़े सात बजे तकरीबन 20 मिनट तक एनएच 80 को जाम रखा.

———————————

आंबेडकर चौक हलसी पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया मार्ग अवरूद्ध

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित हलसी आंबेडकर चौक को एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से अवरूद्ध कर दिया गया. एनडीए कार्यकर्ता मां का अपमान पर बिहार बंद के आह्वान के तहत विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी ने कहा कि दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्व माताजी के लिए कांग्रेस-राजद महागठबंधन के मंच से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है. इसके विरोध में हलसी बाजार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने गुरुवार को बिहार बंद करने का आह्वान किया गया था. हलसी प्रखंड के सभी एनडीए कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर मार्ग को अवरूद्ध किया गया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि मां सीता के पावन धरती पर कोई मां एवं बहनों पर अभद्र टिप्पणी करता है. इसको कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एक तरफ गठबंधन के नेता द्वारा माइ बहिन मान योजना के तहत 25 सौ रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया. उसी मंच से ही मंच के द्वारा पीएम की मां पर अभद्र टिप्पणी की गयी. इस दौरान आवश्यक सेवा को बाधित नहीं किया जायेगा, लेकिन बाजार को बंद किया गया. साथ ही आवागमन मार्ग को अवरूद्ध भी किया. इस दौरान एंबुलेंस, प्रशासन एवं स्कूल वाहन को आने-जाने के दौरान नहीं रोका गया. मौके पर एनडीए कार्यकर्ताओं में कैंदी मुखिया प्रतिनिधि चंदन सिंह, जदयू नेता लक्ष्मण महतो, मनोज सिंह, गोरेलाल पासवान, चुनचुन सिंह, चंदन सिंह, संजय राम, जयप्रकाश सिंह, शंभू कुमार, रंजय कुमार मनोहर, संजय वर्मा, भारत महतो एवं अन्य एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तेतरहाट बाजार कराया बंद

रामगढ़ चौक .

प्रखंड क्षेत्र के तेतरहाट बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बिहार में एनडीए के द्वारा बिहार बंद का आव्हान किया गया था. जिसमें रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के तेतरहाट बाजार में एनडीए के नेताओं के द्वारा शांतिपूर्वक बंद कराया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता लखीसराय-जमुई मार्ग पर बैठकर आवागमन को बाधित किया. मौके पर भाजपा नेता प्रियरंजन पांडेय, दिलीप साव, शुभम कुमार, सौरव सिंह, अशोक सिंह, सुबोध कुमार बॉबी, राहुल कुमार, पप्पू सिंह, संजीत यादव मौजूद थे.

———————————-

बड़हिया में बाजार रहा बंद, जगह-जगह लगा जाम

बड़हिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर एनडीए घटक दलों ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया था. इस बंद का असर बड़हिया में भी व्यापक रूप से देखा गया. सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद हो गये और मुख्य मार्गों पर यातायात ठप रहा. एनडीए कार्यकर्ता भारी संख्या में सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया. भाजपा नगर अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़ी गाड़ियों को रोककर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी न केवल बेहद असंवेदनशील है बल्कि पूरे देश का अपमान है. कांग्रेस नेताओं की इस तरह की बयानबाजी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश-खरोश के साथ बंद को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी. उन्होंने दुकानदारों और आम जनता से सहयोग की अपील की, जिसके बाद बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं. शहर के मुख्य चौराहों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बंद का असर साफ तौर पर दिखाई दिया. इस दौरान जगह-जगह लगे जाम से आवागमन प्रभावित हुआ. हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी ताकि किसी अप्रिय स्थिति की संभावना न रहे. इस दौरान नगर अध्यक्ष अमित कुमार के साथ-साथ भाजपा जिला महामंत्री नरोत्तम कुमार, शशांक कुमार, रामशोभा सिंह, संजय सिंह, मुखिया मेघु कुमार, आनंद कुमार, राजकुमार भुट्टू सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel