बड़हिया. नगर स्थित ऐतिहासिक राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 11 अगस्त से आरंभ नौ दिवसीय नवाह दशांश पाठ गुरुवार को विधि-विधान के साथ संपन्न हो गया. नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने आठो प्रहर सीता-राम नाम का अखंड जाप कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. ठाकुरबाड़ी परिसर में सुबह से देर रात तक भक्ति-भजन गूंजते रहे. श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. नगर में आध्यात्मिकता का माहौल बना रहा. आयोजकों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन 47 वर्षों से हर साल बिना किसी व्यवधान के हो रहा है. स्थानीय लोग इसे आस्था व परंपरा की कड़ी मानते हैं. हर वर्ष श्रावण माह में ठाकुरबाड़ी परिसर में नवाह दशांश आयोजित होता है, जिसमें आसपास के गांवों और प्रखंडों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इसमें श्याम लाल सिंह, दिवेश सिंह, संजय सिंह, श्रावणी सिंह, लल्लू सिंह, सतीश सिंह, नंदकिशोर सिंह, डेब्यू सिंह, राजकुमार सिंह, रघुवीर कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे. पूरे अनुष्ठान का नेतृत्व ठाकुरबाड़ी के पुजारी नरेश ठाकुर ने किया. अंतिम दिन विशेष पूजा-अर्चना के साथ हवन-यज्ञ संपन्न कराया गया. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. सभी ने क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की. स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना था कि “नवाह दशांश आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि यह सामाजिक एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है. इस अवसर पर पूरे नगर में मेल-जोल और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

