अहले सुबह से ही मां की प्रतिमा का कराया गया भ्रमण
विद्यापीठ चौक से मुख्य सड़क एवं चितरंजन रोड से नगर परिषद के साथ नया बाजार के मुख्य सड़क पर कराया गया भ्रमण
-शहर के भ्रमण के दौरान मुहल्ले के महिलाओं ने की मां की प्रतिमा की पूजा
लखीसराय. नम आंखों के साथ मां की प्रतिमा को शुक्रवार को विदाई दिया गया. शुक्रवार की अहले सुबह से ही मां की प्रतिमा विसर्जन से पूर्व नगर भ्रमण कराया गया. विद्यापीठ चौक एवं थाना चौक के दुर्गा मां की प्रतिमा चितरंजन रोड एवं मुख्य सड़क होते बाजार समिति तक भ्रमण कराया गया. वहीं बाजार समिति, नया बाजार, पचना रोड एवं पंजाबी महल्ला की मां दुर्गा, मां काली एवं भारत माता की प्रतिमा को विद्यापीठ चौक तक भ्रमण कराया. इस दौरान महिलाओं द्वारा मां की पूजा-अर्चना किया गया. कहीं-कहीं महिलाओं द्वारा गोदी खोइछा भी भरा गया. नगर भ्रमण के दौरान मां की भक्ति गीत गूंजते रहा. विसर्जन के दौरान मां काली मां दुर्गा एवं भारत माता के लगभग एक दर्जन प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया जाता है. जिससे कि सैकड़ों मंदिर कमिटी के सदस्य मौजूद होते हैं. यही कारण है कि शहर में किसी भी छोटे बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाता है. विसर्जन के दौरान एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित कवैया थाना एवं टाउन थाना के पुलिस द्वारा गश्ती की जाती रही. वहीं प्रत्येक मोड़ पर पुलिस बल तैनात किया जाता है. प्रतिमा विसर्जन के दौरान पचना रोड मोड़ के समीप बड़ी दुर्गा व छोटी दुर्गा की प्रतिमाओं का मिलन कराया गया. इस दौरान मंदिर के समिति के सदस्य के द्वारा गुलाल उड़ाये गये एवं पटाखे छोड़े गये.
पचना रोड में विसर्जन के दौरान उमड़ी भीड़, भीड़ के कारण लोगों को लोगों का चलना हुआ दुश्वार
पचना रोड में प्रतिमा मिलन के बाद जब संसार पोखर में विसर्जन के लिए चली तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. चारों ओर लोगों के गहमागहमी भीड़ के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. वहीं एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नप ईओ अमित कुमार, कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी समेत अन्य पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. वहीं भीड़ को देखने के लिए लोग अपने अपने छत पर खड़ा होकर भीड़ का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे थे.
———————————————————————————————-विसर्जन को लेकर शहर में वाहनों का रहा नो एंट्री
-विद्यापीठ चौक, थाना चौक समेत हर मोड़ पर किया गया बैरिकेडिंग
-लोगों के आवागमन के लिए बाइपास एवं सहायक रोड का लेना पड़ा सहारा
प्रतिनिधि, लखीसराय. दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर में नो एंट्री लगा दिया गया. शहर के विद्यापीठ चौक एवं स्टेशन के समीप यातायात चौकी के समीप बैरिकेडिंग लगा दिया गया. जिससे कि लोग अपना रास्ता बदलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे. लोग बाइपास एवं सहायक रोड चितरंजन रोड, संतर मोहल्ला, पंजाबी मोहल्ला एवं किऊल बस्ती के रास्ते किसी तरह से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे. प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुबह से ही नगर भ्रमण कराया गया. जिसके कारण पहले से ही नो एंट्री लगाया गया था. शहर में नगर भ्रमण को लेकर पूरे दिन मां की भक्ति गीत डीजे पर गूंजते रहे.—————————————————————————————
शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा हुआ संपन्नतीन दिनों तक शहर के सड़कों पर रही भीड़
मौसम ने लोगों के उत्साह में डाली थोड़ी खलल
नवमी के दिन घर एवं मंदिरों में कराया गया पूजा पाठ के बाद हवन
पुलिस प्रशासन के द्वारा बरती गयी चौकसी
डीएम एवं एसपी समेत अन्य अधिकारियों करते रहे शहर का भ्रमण
फोटो संख्या 19- सपरिवार के साथ मां दुर्गा का दर्शन करने पहुंचे डीएम प्रतिनिधि, लखीसराय. जिले में शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच दुर्गा पूजा संपन्न कराया गया. दुर्गा पूजा के दौरान अष्टमी से लेकर दसवीं तक देवी दर्शन के लिए मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी. अष्टमी के दिन लोग पूजा पाठ के लिए विभिन्न मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन किया.वहीं नवमी के शाम को मौसम ने लोगों के उत्साह में थोड़ी खलल डाली, जिस वजह से सड़कों पर भीड़ कुछ कम देखी गयी. वहीं खराब मौसम के कारण मिठाइयों की दुकान में दुकानदार लोगों के राह देखते रहे. हालांकि खराब मौसम की बावजूद भी लोग घर से निकलकर मेले का आनंद लिया है. वर्षा में भी लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए आते-जाते दिखाई दिये. लोग चाट, मोमो, चार्मिंग एवं पास्ता का जमकर लुफ्त उठाया. नवमी एवं दशमी के मौसम शुष्क होने के कारण लोग मेले का जमकर लुफ्त उठाया है. बुधवार को ठेला खोमचा वाले लगातार बारिश होने के कारण प्लास्टिक से जुगाड़ लगाकर किसी तरह अपने तैयार सामानों की बिक्री में व्यस्त दिखाई दे रहे थे. वहीं मिठाई दुकानदारों के चेहरे पर शिकन भी दिखाई दे रहा था. मिठाई दुकानदार तैयार मिठाइयों की बिक्री को लेकर चिंतित थे. पुनः शुक्रवार को बारिश नहीं होने लेकर भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. ईश्वर ने दुकानदारों की पुकार सुन ली और शाम होने से पूर्व मौसम ठीक हो गया. जिसके सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शाम से ही लोग सड़क पर भारी संख्या में जुटने लगे दुकानों पर भीड़ लगी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंदिर के आस पास के चाऊमीन, चाट समेत मिठाइयों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ कम दिखी.दुर्गा पूजा मेले के दौरान रही पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
दुर्गा पूजा को लेकर जिले में पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी थी. पुलिस पदाधिकारी से लेकर पुलिस जवान तक मेले के दौरान गश्ती करते दिखाई दे रहे थे. वहीं स्थानीय थाना की पुलिस भी अपने क्षेत्राधिकार में गश्ती करते हुए नजर आ रही थे. जिस वजह से कही से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली. इधर, किऊल रेलवे इंस्टीट्यूट परिसर स्थित किऊल दुर्गा मंदिर में पूजा आराधना की गयी. किऊल दुर्गा मंदिर में किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर, एईएन समेत अन्य अधिकारियों को दुर्गा वाहिनी के नवल कुमार, रविकांत यादव, राम ईश्वर यादव, अरुण मंडल, सूरज घोष समेत अन्य सदस्यों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया. वहीं रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया.डीएम-एसपी ने भी परिवार सहित दुर्गा मंदिरों व पंडालों में जाकर किया पूजा अर्चना
नवमी व दशमी पूजा के मौके पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने लगभग प्रत्येक मंदिर पहुंचकर जहां पूजा अर्चना की वहीं पूजा समिति के सदस्यों से भी मुलाकात कर विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान पुरानी बाजार स्थित छोटी दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों ने डीएम को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया.—————————————————————————————————————
मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को ले निकाली शोभा यात्राफोटो संख्या 20- किरणपुर के मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में ले जाते श्रद्धालु मेदनीचौकी. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को माता के विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा निकाली गयी. डीजे के धुनों पर शोभायात्रा में सरीक श्रद्धालुओं ने रंग-अबीर लगाकर खूब नाचे झूमें. सूर्यगढा़, मेदनीचौकी, कोनीपार आदि कई स्थानों पर मंदिर व पूजा स्थलों से संबंधित श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकालकर अपने अपने क्षेत्रों में घुमाया गया. इस बीच दर्शनार्थियों ने माता को विदाई दी और धूप अगरबत्ती से आरती दिखाकर प्रसाद चढ़ाया. उधर कोनीपार के श्रद्धालुओं ने माता का नगर भ्रमण करा कर गरखे नदी में विसर्जन किया. इधर, किरणपुर व मेदनीचौकी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा दोनों जगह शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा झपानी-खावा से होते हुए बजरंग बली घाट बंशीपुर में विसर्जन किया. वहीं मेदनीचौकी दुर्गा मंदिर स्थान की प्रतिमा मेदनीचौकी बाजार भ्रमण कर अमरपुर घाट में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया.———————————————————————————–
शोभायात्रा निकल किया गया मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जनलोगों ने नम आंखों दी मां अंबे को विदाई
फोटो संख्या 16- शिव दुर्गा महावीर मंदिर सूर्यगढ़ा प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जातेफोटो संख्या 17- सूर्यगढ़ा बड़ी दुर्गा मां की प्रतिमा का विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालुफोटो संख्या 18- पीरीबाजार लक्ष्मीपुर दुर्गा मंदिर में बारिश के कारण प्रतिमा को कवर कर विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालु
प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा के बाद शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमा गाजे-बाजे के साथ विसर्जित हो गयी. बड़ी दुर्गा मंदिर से शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकलेगा. विजयादशमी के अगले दिन नम आंखों श्रद्धालुओं ने मां को विदाई दी. नौ दिनों तक पूजा-पाठ और तैयारी को लेकर महीनों की मजमागिरी सब कुछ विसर्जन घाट पर आकर थम सा गया. शाम ढलने तक किऊल नदी के घाट पर जोश-खरोश के साथ माता की प्रतिमा के साथ आये श्रद्धालु मानो मौन से थे. घाट तक आने के दौरान नारेबाजी और शोर-शराबे का दौर घाट पर आकर थम सा गया. अपराह्न एक बजे सूर्यगढ़ी बड़ी दुर्गा मंदिर से मां की प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाला गया. जिसमें बड़ी दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल उर्फ दीपू जी, मंदिर के पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राज कपूर भाई पटेल, भाजपा नेता सह अधिवक्ता मनोज गुप्ता, शंभू वर्मा, विमल वर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, सौरभ कुमार उर्फ मोनू केडिया, विष्णु लुहारुका, सुनील चौधरी, चेंबर के आपात अध्यक्ष प्रवीण राठौर सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. शिव दुर्गा महावीर मंदिर प्रांगण में बड़ी दुर्गा का शिव दुर्गा महावीर मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का मिलन हुआ. यहां काफी भव्य तरीके से दोनों माता की आरती हुई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.इधर, सूर्यगढ़ा नगर परिषद के नया टोला से निकली श्री श्री 108 मां मनोकामना छोटी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भी मंदिर निर्माण कमिटी के संयोजक ओमप्रकाश साव की देखरेख में शोभायात्रा निकाला गया. शोभायात्रा सूर्यगढ़ा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे से होकर गुजरी तथा प्रतिमा को पटेलपुर पुल घाट में किऊल नदी में विसर्जित किया गया. शोभायात्रा में डीजे पर बजते माता के विदाई गीत के बीच जय दुर्गा के गगनभेदी जयकारा से चहुंओर माहौल भक्तिमय बना रहा. इधर, थाना चौक स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर से भी गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकला. पूजा समिति के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह एवं सचिव सोनू सिंह की देखरेख में निकाली. शोभायात्रा में पूजा समिति के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, सदस्य शंभू राम, बबलू महाराज, संजय महतो सहित कई अन्य सदस्य शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में हाथों में बजरंगी पताका लिये माता की चुनरी ओढ़े आस्था से लवरेज युवक मां का जयकारा लगाते ढाक-ढोल पर थिरकते नजर आये. जय मां दुर्गे के जयघोष से देर तक इलाका गुंजता रहा. लाउडस्पीकर पर मां के भक्ति गीतों पर थिरकते माथे पर पट्टी लगाये युवाओं का उत्साह पूरे परवान पर नजर आया. शिव दुर्गा महावीर मंदिर से भी मंदिर कमेटी के सचिव मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह की देखरेख में प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. जिसे मंदिर परिसर से सूर्यगढ़ा बाजार भ्रमण के पश्चात जकड़पुरा जगदीशपुर गांव भ्रमण कराया गया. यहां से निकली प्रतिमा जकड़पुरा बाबा धाम घाट में विसर्जित किया गया. सूर्यगढ़ा बाजार शहीद स्मृति चौक के पास से भारत माता पूजा समिति द्वारा भी प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाला गया. जिसमें युवा देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आये.
———————————————————————————————–सूर्यगढ़ा मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर में दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फोटो संख्या 21- फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमारप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. शारदीय नवरात्र के नवमी एवं दशमी तिथि को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में नया टोला स्थित मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा दो दिवसीय जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन डीएम मिथिलेश मिश्र एवं जिले के पुलिस कप्तान अजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम की विद्युत शुरुआत किया गया. उद्घाटन सत्र में मंदिर कमेटी द्वारा डीएम व एसपी को चुनरी देकर उनका अभिवादन किया गया. यहां बनारस से आये कलाकार द्वारा आकर्षक भक्ति जागरण एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से भगवान की लीलाओं की आकर्षक प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम के दूसरे दिन जमुई के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ नीरज कुमार द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर मंदिर कमेटी के संयोजक ओम प्रकाश साह, अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता सहित मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार कक्कू ने किया.
—————————————————————नम आंखो से दी गई मां दुर्गा की विदाईकजरा. क्षेत्र के कजरा बाजार स्थित आदर्श दुर्गा पुजा समीति कजरा के मंदिरों में विराजमान मां दुर्गा की विदाई नम आंखों से शुक्रवार को कजरा बाजार सहित वासुदेवपुर, नरोत्तमपुर, खैरा, महसोनी, सहमालपुर, श्रीघना, बिक्रमपुर, केशोपुर, मदनपुर, माधोपुर, अरमा, बंशीपुर क्षेत्र के पुरूष, महिला व बच्चो के द्वारा मां को नम आंखों से विदाई दी गई. वही इस विदाई समारोह काफी भव्य रूप में देखने को मिला जिसका खास वजह रहा बंगाल से आए कलाकारों द्वारा मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों को प्रर्दशन कर लोगो को काफी आर्कषित किया. दूसरी ओर ढाक-ढोल व गाजा बाजा के साथ भी झूमते नजर आये. वही इन कलाकारों का नृत्य देखने के लिए पूरे गांव के लोग काफी संख्या में आये. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन दोपहर लगभग एक बजे से क्षेत्र के सभी गांव में होते हुए सूर्यगढ़ा के गौरी शंकर में विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया.
चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को बड़ी ही धूमधाम से विसर्जन के लिए निकाला गया. जहां सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा माता को अपनी नम आंखों मां अंबे को विदाई दी. माता की जयकारों से आसपास के वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. लोगों के द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाये और नाचते हुए खुशी मानते दिख रहे थे, तो महिला श्रद्धालुओं के द्वारा माता को बेटी विदाई वाली गीत गा कर विदाई दिया गया. वहीं कई स्थानों पर माता की आरती उतारी गयी विसर्जन को लेकर पुलिस पदाधिकारी व जवान गश्ती करते नजर आये ताकि किसी प्रकार कि कोई परेशानी न हो. प्रखंड के महेशलेटा, तिलकपुर, लाखोचक, बन्नू बगीचा मननपुर बाजार में माता की प्रतिमा को बैठाया गया था, जो शुक्रवार को प्रखंड विभिन्न स्थानों नदी तालाबों में शाम तक विसर्जन किया गया. मौके रामानंद वर्मा, लखेंद्र वर्मा, बजरंगी साव, बमबम यादव सहित अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा जयकारा लगाते हुए नजर आये.——————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

