लखीसराय. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, लखीसराय की मासिक गोष्ठी इस बार कल यानी 20 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे से भारती होटल, प्रभात चौक, केएसएस कॉलेज रोड स्थित सम्मेलन कार्यालय के सभागार में होगा. गोष्ठी की अध्यक्षता सम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह करेंगे. इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े साहित्यकार, लेखक, कवि एवं साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में भाग लेंगे. सम्मेलन के सचिव देवेंद्र सिंह ””आज़ाद”” ने जानकारी दी कि इस गोष्ठी में आगामी सितंबर माह में प्रस्तावित संस्थान के चुनाव को लेकर भी विस्तृत परिचर्चा आयोजित की जायेगी. जिसमें संगठनात्मक रणनीति, सदस्यता अभियान तथा निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर विचार-विमर्श होगा. सचिव ने सभी साहित्य प्रेमियों, लेखकों व रचनात्मक विचारधारा से जुड़े लोगों से समय पर उपस्थित होकर इस रचनात्मक संवाद का हिस्सा बनने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

