20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लखीसराय में दो शव मिलने से सनसनी, डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Bihar News: 18 फरवरी को मेला देखने निकले युवक और किशोर का शव लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के लाखोचक ब्रह्मी स्थान पहाड़ पर संदिग्ध स्थिति में मिला. परिजनों की शिकायत पर बन्नूबगीचा थाना की पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें प्रेम प्रसंग और आपराधिक साजिश की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने जमुई जिले के ताजपुर गांव और चानन प्रखंड के बरमसिया एवं कछुआ गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन फरार हैं.

Bihar News: लखीसराय जिले के चानन प्रखंड स्थित लाखोचक ब्रह्मी स्थान पहाड़ से बुधवार को पुलिस ने दो युवकों के शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किए. मृतकों की पहचान बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव निवासी तनिक लाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ गोलू कुमार और बसंतपुर खिल्ला (गंगटिया घाट) निवासी अनिल यादव के 15 वर्षीय पुत्र मिक्कू कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने एक बाइक भी घटनास्थल से बरामद किया है. घटना की सूचना मिलते ही SDPO शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और FSL टीम ने भी जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

18 फरवरी को घर से निकले थे दोनों, नहीं लौटे वापस

परिजनों के अनुसार, अभिषेक और मिक्कू 18 फरवरी को बड़हिया स्थान में मेला देखने की बात कहकर घर से निकले थे. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चला और उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगे. परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद अभिषेक की मां बबीता देवी ने 22 फरवरी को बन्नू बगीचा थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई.

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

घटना की जांच में जुटी पुलिस को संदेह हुआ कि दोनों की हत्या की गई है. इलेक्ट्रॉनिक और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जमुई जिले के ताजपुर गांव से संजय महतो के 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार, चानन प्रखंड के बरमसिया गांव से उमेश कोड़ा की 25 वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी और कछुआ गांव की 14 वर्षीय किशोरी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

SDPO बोले – प्रेम प्रसंग समेत अन्य पहलुओं की जांच जारी

SDPO शिवम कुमार ने बताया कि दोनों युवक 18 फरवरी से लापता थे और बुधवार को उनके शव बरामद हुए. इलेक्ट्रॉनिक जांच और मानवीय सूचना के आधार पर हत्या में आधा दर्जन लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग समेत अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है. शराब तस्करी के एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

SP ने बताया प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

SP अजय कुमार ने बताया कि जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दोनों मृतक अक्सर पहाड़ पर जाया करते थे. 18 फरवरी को मेला देखने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. 22 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. DIU टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है.

ये भी पढ़े: पटना में महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा, गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे, 1 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

परिजनों को न्याय का आश्वासन

पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि मामले में शामिल सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी. प्रशासन की ओर से जल्द ही इस मामले में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें