लखीसराय. महिलाओं की सहभागिता के कारण ही आज बिहार प्रगति की राह पर है. राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं ने राज्य में महिला सशक्तीकरण की अलख जगायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की चतुराई ही है कि महिलाएं चूल्हा-चौकी से बाहर निकलकर सशक्त समाज का निर्माण कर रही हैं. उक्त बातें श्रीमती शीला मंडल, माननीया मंत्री, परिवहन मंत्रालय, बिहार ने लखीसराय में महिलाओं से महिला संवाद कार्यक्रम में की. माननीया मंत्री ने बुधवार को लखीसराय जिला बड़हिया प्रखंड के संस्कार जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा खुटहा डीह में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शिरकत की और महिलाओं से संवाद स्थापित किया. मंत्री ने महिलाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम आपके सपनों को साकार करने के लिए एक बड़ा मंच बन गया है. पिछले 20 वर्षों में राज्य में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के के लिए कई योजनायें संचालित की गयी हैं. इस अवसर पर राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभुकों ने अपने जीवन में आयी खुशहाली के बारे में बताया. प्रियंका देवी ने परिवहन मंत्री से लखीसराय में सरकारी बस का परिचालन शुरू करने की मांग की. सेजल ने आधुनिक पुस्तकालय और खेल मैदान की मांग की. उसी तरह महिलाओं के तरफ से स्कूल, सड़क का निर्माण, महिला थाना , सिलाई केंद्र, स्थानीय स्तर पर रोजगार आदि की मांग की. मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने भी उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं की इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है