13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवंबर में होगा मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता का आयोजन

नवंबर माह में ऑनलाइन आयोजित होने वाली मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है.

लखीसराय. नवंबर माह में ऑनलाइन आयोजित होने वाली मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में बताया गया कि ऑनलाइन माध्यम से इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वैसे पर्यटक स्थल, जिसकी पहचान अभी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है, उन स्थलों का फोटोग्राफ, वीडियो एवं संक्षिप्त आलेख प्रतिभागियों द्वारा अपलोड किया जायेगा. इसके लिए एक अलग से वेब पेज का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक जिला के लिये अलग से लॉगिन आइडी होगी. आयोजन की तिथि अभी तय नहीं हुई है. जिला मे प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों की एक समृद्ध विरासत है. आम नागरिकों से अपेक्षा है कि अपने प्रखंड के किसी विशिष्ट पर्यटक क्षमता वाले स्थल के बारे में फोटोग्राफ,आलेख और रिलस बनाकर अपलोड कर अभियान पूर्वक इस योजना में शामिल हो जिससे लखीसराय का पुरातत्व और पर्यटन का महत्व ऊपर तक पहुंच सके. जिला स्तर पर चयन होने के बाद उसे राज्य स्तर के लिए विभाग को भेजा जायेगा. प्रशस्ति पत्र कुछ नगद पुरस्कार निर्धारित किया गया है जो पर्यटन विभाग के साथ-साथ सामाजिक संगठन द्वारा भी दिया जायेगा. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे ही पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है, जो विशेषता तो रखते हैं, परंतु प्रकाश में नहीं आ पाये हैं. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ही है छुपे हुए उन स्थलों की पहचान करना, जो पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो सकते हैं. पूरी तरह से ऑनलाइन, प्रत्येक प्रखंड से एक प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेगा जो अब तक अनदेखा रहा है, लेकिन पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है. स्थान का नाम और पता स्पष्ट रूप से नाम, पूरा पता. जिस स्थान को प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, उस स्थल का ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व का विवरण लगभग 200 शब्दों में जिसमें उस स्थान का ऐतिहासिक या धार्मिक महत्व, उससे जुड़ी कहानियां, किंवदंतियां, या ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख किया जाना चाहिए. स्थल की 03 तस्वीरअधिकतम साइज 10 एमबी स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली, जो उसकी प्रमुख विशेषताओं को दर्शाती हो. स्थल का एक छोटा वीडियो क्लिप 30 सेकंड का वीडियो अधिकतम साइज 100 एमबी, जिसमें उस स्थल की प्रमुखता को दिखाया गया हो और उसे समझाने की कोशिश की गयी हो. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, उपसमाहर्ता कन्हैया प्रसाद आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel