प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान सूर्यगढ़ा में आयोजित होगा चैंपियनशिप खो-खो एसोसिएशन बिहार के महासचिव ने किया आयोजन स्थल का निरीक्षण सूर्यगढ़ा. प्रखंड अंतर्गत प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल खेल मैदान में बुधवार सात व आठ जनवरी को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार व लखीसराय जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर बिहार स्टेट पुरुष व महिला खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन किया गया है. खो-खो संघ जिला सचिव अमित कुमार ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवासन व खेल की समुचित व्यवस्था की गयी है. खो-खो एसोसिएशन बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू व समाजसेवी सुमित गुप्ता ने आयोजन स्थल, खेल मैदान व आवासन व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न जिलों से पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ी लखीसराय पहुंचने लगे हैं. आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी लखीसराय जिला खो-खो संघ के सचिव अमित कुमार को सौंपी गयी है. इस चैंपियनशिप में केवल खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार से आमंत्रित जिलों की टीमें ही भाग लेंगी, ऑन द स्पॉट किसी भी टीम की एंट्री मान्य नहीं होगी. इस प्रतियोगिता के आधार पर सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 के लिए बिहार राज्य की सीनियर पुरुष व महिला टीम का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. आयोजन को सफल बनाने को ग्राउंड, भोजन, आवासन, मेडिकल, सुरक्षा व तकनीकी रेफरी सहित विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

