पुल निर्माण संघर्ष समिति ने पुल निर्माण की मांग को लेकर की बैठक
लखीसराय. किऊल रेलवे मैदान में शनिवार को समाजसेवी और राजद नेता प्रेमसागर की अध्यक्षता में पूर्ण निर्माण संघर्ष समिति की एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को पुल निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा किऊल नदी में धरनास्थल बनाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगा. बैठक में कहा गया कि आये दिन रेलवे पुल पार करने के दौरान लोगों की मौत हो रही है, लेकिन पुल निर्माण कहां से और कब किया जायेगा. यह अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है. जबकि पिछले दो फरवरी को रेलवे पुल के बगल में मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास भी किया गया, लेकिन पुल निर्माण कब और कहां से होगा यह अभी तक लोगों की जानकारी में नहीं आयी है. बैठक में समाजसेवी अविनाश कुमार ने कहा कि जब तक पुल का नींव नहीं रखा गया तब तक संघर्ष एवं आंदोलन चलेगा. पुल का निर्माण पतला घाट से ही होगा. कई दशकों से मांग होने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. प्रेम सागर में कहा कि पुल निर्माण हो जाने सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अधिक सुलभ साबित होगा. बैठक में मौजूद निर्माण संघर्ष समिति के सचिव शिवनंदन पंडित ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर अब कोई चर्चा नहीं है. जिससे कि क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनपते जा रहा है. बैठक में राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, शैलेंद्र कुमार यादव उर्फ गब्बर सिंह, संतोष कुमार रावत, त्रिवेणी पांडे, विनोद कुमार रावत, चंद्रदेव राम, महेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है