-23 केंद्रों पर 21 हजार 809 परीक्षा थी लेंगे भाग लखीसराय. जिले में सभी 23 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गयी है. सभी केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा की तरह ही मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता मौजा एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान अंदर ले जाने के लिए सख्त मना है. वहीं परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक निषेद्याज्ञा रहेगी. एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान और सामाजिक तत्व एवं अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर सभी केंद्र पर मजिस्ट्रेट एवं भारी मात्रा में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किया गया है. जिसे हर हाल में पूरा किया जाना है. उन्होंने कहा कि दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक अपने-अपने दायित्व को निभायेंगे. प्रभारी डीएम की निर्देशानुसार ही परीक्षा का संचालन किया जायेगा. सदाचार एवं भय मुक्त परीक्षा के लिए सभी कार्रवाई को पूर्ण किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी के लिए संबंधित आधिकारिक जिम्मेदार होंगे. उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्र पर सामाजिक तत्व को देखते ही कंट्रोल रूम को सूचना फोन पर देंगे. इसके बाद स्थान में थाना तुरंत कार्रवाई करेगी एसडीओ ने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है