आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं, पुलिस ने शव बरामद कर कराया पोस्टमार्टम
लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना के परसावां गांव में शनिवार को एक विवाहिता द्वारा अपने ससुराल में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों की सही से जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है. वहीं मृतक की मां ने अपनी पुत्री की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार परसावां निवासी मोनू सिंह की 22 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी उर्फ अनु ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सरस्वती की शादी तीन वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मोनू सिंह से हुई थी. सरस्वती का मायका पिपरिया दियारा है. पिपरिया निवासी अविनाश सिंह की पत्नी ललिता देवी का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि उसके ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मायके पक्ष लोगों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.—————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

