19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी लोडेड ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल, इलाज के दौरान मौत

गुरुवार की देर रात एक सब्जी लोडेड मिनी ट्रक के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सीएचसी हलसी में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने का आरोप, चिकित्सकों ने सदर अस्पताल लखीसराय किया रेफर

इलाज में ना होती देरी, तो बच सकती थी युवक की जान

गुरुवार की देर रात लखीसराय-सिकंदरा मुख्य पथ पर प्रेमडीहा चौक के समीप की घटना

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग के प्रेमडीहा चौक के समीप गुरुवार की देर रात एक सब्जी लोडेड मिनी ट्रक के चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक की प्रेमडीहा गांव निवासी अकली चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र प्रयाग चौधरी के रूप में पहचान हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन के भांति गुरुवार को भी प्रयाग चौधरी अपने भाई के साथ गोलगप्पे की दुकान प्रेमडीहा चौक के समीप लगाया था. रात में घटना से कुछ देर पहले उसका बड़ा भाई घर चला आया और मृतक प्रयाग चौधरी भी घर आ ही रहा था कि कुछ मोहल्ले के बच्चे गोलगप्पे खाने के लिए पहुंच गये थे. उन बच्चों को गोलगप्पे खिलाने के बाद घर आ ही रहा था कि सिकंदरा से लखीसराय की तरफ जा रहे एक सब्जी लोडेड मिनी ट्रक ने सामने से उसके ठेले में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रयाग चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में बाइक से ही उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी पहुंचाया. जहां उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. ग्रामीण निकेश कुमार ने बताया कि इलाज को लेकर डायल टोल फ्री नंबर पर एंबुलेंस को लेकर सूचना दी गयी, लेकिन न तो प्रशासन पहुंचा और न ही एंबुलेंस पहुंची. जिस वजह से आनन-फानन में इलाज के लिए बाइक से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया. सीएचसी में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं था, जिसको कारण उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया. वहीं जिस एंबुलेंस से लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, उसमें भी ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. जिसके कारण प्रयाग चौधरी की मृत्यु हुई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद सब्जी लोड मिनी ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार होना चाहा, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से चालक व ट्रक को पकड़कर हलसी थाने के सुपुर्द कर दिया गया.

इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि रात में घटना की सूचना मिलते ही गश्ती वाहन को घटनास्थल एवं अस्पताल भेजा गया था. घटनास्थल पर से मिनी ट्रक चालक एवं अन्य एक युवक को हिरासत में लेने के साथ ही सब्जी लोडेड मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया है. इसकी सूचना यातायात थाने लखीसराय को दे दी गयी है. वहीं आवेदक मिलने के उपरांत विधिवत कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी राजेश रंजन भारती ने बताया कि एंबुलेंस को लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी थी. अस्पताल पहुंचने के बाद उनलोगों के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइप लाइन की सुविधा उपलब्ध है. एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है. बताया जा रहा है कि मृतक प्रयाग चौधरी दो भाइयों में छोटा था. दोनों भाई गोलगप्पे की दुकान लगाते थे. मृतक प्रयाग चौधरी को दो बेटे एवं दो बेटी है. वहीं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel