डुमरी-गंगासराय के बीच हुआ हादसा
बड़हिया. किऊल-जमालपुर रेलखंड पर गुरुवार के देर शाम एक हृदयविदारक हादसे में नीमचक मनकठा गांव के 18 वर्षीय युवक आयुष कुमार की दर्दनाक मौत हो गयी. डुमरी और गंगासराय स्टेशन के बीच पोल संख्या 433/23 अप लाइन गिरने से मौत हुए युवक की पहचान छोटू महतो के पुत्र आयुष कुमार के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ मोकामा जा रहा था. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आयुष साहिबगंज इंटरसिटी ट्रेन से डुमरी स्टेशन पर अपनी मां और बहन के साथ सवार हुआ था. जिन्हें मोकामा किसी पारिवारिक कार्य से जाना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. ट्रेन खुलते ही आयुष अचानक डिब्बे के दरवाजे से नीचे गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गिरने के तुरंत बाद ट्रेन तेजी से आगे बढ़ गयी और युवक ट्रैक किनारे तड़पता रहा. घटना की सूचना जब आयुष की मां और बहन को मिली, वे बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर घटनास्थल की ओर दौड़ीं. जहां उसने अपने बेटे को मृत पाया. जिसके बाद मां व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल होने लगा. लोगों का कहना है कि वह मिलनसार और होनहार छात्र था. हादसे की सूचना मिलते ही गंगासराय स्टेशन पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है