सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार के पटेल चौक के समीप स्थित जन औषधि केंद्र में शुक्रवार को जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर लोगों को जेनेरिक औषधियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया और बताया गया कि जन औषधि केंद्र में लोगों को आधी से भी कम कीमत पर दवा उपलब्ध हो जाती है. दवा की गुणवत्ता भी अच्छी होती है. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण दवा कम कीमत पर उपलब्ध करायी जाती है. सिविल सर्जन ने बताया कि जन औषधि केंद्रों से मिलने वाली सस्ती दवाइयों से आम लोगों को राहत मिलती है. मौके पर डीआई के अलावे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, लेखपाल राहुल कुमार, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सौरभ उर्फ मोनू केडिया सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

