लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव में सोमवार की शाम एक 16 वर्षीय किशोरी को मौत तालाब में डूबकर हो गयी. मृतका शाम को शौच करने के बाद एक बड़े गड्ढे में गिर पड़ी. जिससे कि उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बिलौरी निवासी गणेश यादव की 16 वर्षीय पुत्री अमिता कुमारी शाम को जब बच्ची काफी देर तक अमिता घर नहीं पहुंची तो लोगों द्वारा बताया गया कि उसकी बच्ची गड्ढे की तरफ कुछ देर पहले गयी हुई थी. परिजन ग्रामीण के साथ गड्ढे तक पहुंची तो बच्ची की शव को गढ़े किनारे देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है