21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदर्श क्रिकेट के उद्घाटन मैच में लोशघानी ने किरणपुर को तीन रन से हराया

अमरपुर खेल मैदान में आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्रटोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ

मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्रटोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ. जिसका मुख्य अतिथि राधा डेंटल केयर के डॉ उदय शंकर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, ताजपुर पंचायत के मुखिया अजय मंडल, अमरपुर हाई स्कूल के प्राचार्य विभाष्कर किरण, शिक्षक नटराज, ग्रामीण सुनील, फक्की, संजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. पहले मुकाबले में लोशघानी ने किरनपुर को 3 रन से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लोशघानी ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर 139 रन बनाया, जिसमें की सबसे अधिक अजीत ने 45 बॉल में 68 रन 6 छक्के और 6 चौके लगाये, जबकि भगवती ने शानदार तेज 40 रन 17 बॉल में 4 छक्के 3 चौके लगाया. कन्हैया ने 15 रन बनाया. बोलिंग में किरनपुर की तरफ से विकास रजनीश और अमरजीत को 1-1 विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मुकाबले में किरनपुर ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 136 रन ही बना पायी और 3 रन से मैच हर गयी. दूसरे मुकाबले में बंशीपुर ने असरगंज को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए असरगंज ने 11 ओवर में ऑल आउट होकर मात्रा 98 रन ही बना पायी. जिसमें धनंजय ने 24 रन, रवि ने 19 रन और ऋषि ने 14 रन बनाया. बोलिंग में बंशीपुर की तरफ से विवो 4 विकेट, गुंजन 3 विकेट अमन 2 और पोलार्ड को 1 विकेट मिला. लक्ष्य को बंशीपुर ने 7.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 99 रन बना कर मैच जीत गयी. जिसमें मुकेश ने ताबड़तोड़ 47 रन बनाया और बिट्टू ने 24 रन बनाया. आयोजक सुधांशु पांडेय ने यह जानकारी दी. स्कोरर विवेक कमेंट्री चंदू ,मोनू और अंपायर पीयूष और हनी थे. —————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel