13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल के नन्हें वैज्ञानिक ही बड़े होकर बनते वैज्ञानिक

स्कूल के नन्हें वैज्ञानिक ही बड़े होकर बनते वैज्ञानिक

लखीसराय.

शहर के पुरानी बाजार स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में गुरुवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्राचार्य मो जावेद इकबाल को लखीसराय प्राइड ऑफ बिहार पुस्तक देकर सम्मानित किया. विद्यार्थियों को संबोधित करते जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान का नारा दिया. उन्होंने कहा कि जवान की वजह से हमलोग सुरक्षित हैं. इसी तरह किसान की वजह से हमे अनाज मिलता है. अनाज हमारे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. कोरोना काल ने हमे यह सिखाया कि अनाज रहने की वजह से मनुष्य का जीवन चलता रहता है. इसी तरह तकनीक का इस्तेमाल कर हमलोग नये-नये विकास के मार्ग को हासिल कर सकते हैं. अनुसंधान से नयी-नयी चीजों की खोज की जा सकती है. कोई बड़ा होकर वैज्ञानिक नहीं बनता है, स्कूल से ही नन्हें वैज्ञानिक निकलकर आगे बड़े वैज्ञानिक बनते हैं.उन्होंने बच्चों से लगन से पढ़ाई करने की बात कही.

विज्ञान मेला में 156 बच्चों ने विभिन्न प्रकार के विज्ञान के मॉडल प्रस्तुत किये. जिसमें हाईट एंड डिस्टेंस, सोलर इनर्जी, हाईड्रो पावर प्लांट सहित अन्य मॉडल प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी के उपरांत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया. कक्षा उदय की सोमीक आर्य को प्रथम, अभिनव सिन्हा को द्वितीय व सृष्टि कुमारी को तृतीय स्थान मिला. कक्षा एक व दो में अवन्या श्री प्रथम, तेजस द्वितीय व प्रियांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा तीन से पांच तक में सौम्या सुमन प्रथम, जानवी द्वितीय तथा हर्षित राज तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा छह से आठ तक में सिद्धि कुमारी प्रथम, नैनसी कुमारी द्वितीय व प्रशांत कुमार तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा नौवीं व 10वीं में अभिषेक राय प्रथम, दिव्यांशु कुमार द्वितीय व सन्नी कुमार तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर विद्यालय के सचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, आचार्य मदन कुमार, कृष्णकांत कुमार, रिंकी कुमारी, उषा ड्रोलिया, नीलम जी, कृष्णानंद जी, ब्रजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel