21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

लखीसराय में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

लखीसराय. वोटर अधिकार यात्रा के तहत गुरुवार को लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, भाकपा के राष्ट्रीय सचिव गिरीश चंद्र शर्मा व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेताओं का लखीसराय की धरती पर ऐतिहासिक स्वागत हुआ. लखीसराय जिले के हलसी, रामगढ़ चौक, बिहरौरा के रास्ते तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित अन्य नेता समाहरणालय स्थित गांधी मैदान पहुंचे. दोपहर बाद साढ़े तीन बजे राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर अशोक धाम मोड़ के समीप संग्रहालय स्थित मैदान में लैंड किया. उनका काफिला भी गांधी मैदान पहुंचा. उसके कुछ देर बाद बाजार समिति पेट्रोल पंप के पास से खुली जिप्सी में सवार होकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ में राजद नेता तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य व प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पूरे बाजार का भ्रमण करते विद्यापीठ चौक पहुंचे. आर लाल कॉलेज मोड़, पुरानी श्री दुर्गा बालिका हाईस्कूल के समीप, गौशाला गली मोड़, बड़ी दुर्गा स्थान, नया बाजार चौक, शहीद द्वार, राज सिनेमा टॉकीज के समीप, थाना चौक, सदर प्रखंड के समीप व विद्यापीठ चौक के पास हजारों की संख्या में समर्थक जुटे रहे. पुरुष समर्थक एक जैसे टी-शर्ट और महिलाएं एक रंग की साड़ी पहने हुए, हाथों में झंडा, बैनर व तख्ती लेकर नारेबाजी करते दिखे.

इस दौरान शहर में महागठबंधन के समर्थक वोट चोर, गद्दी छोड़ और न्याय के योद्धा राहुल जिंदाबाद लगा रहे थे. कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी, राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, गोरखनाथ के नेतृत्व में हजारों समर्थकों ने स्वागत में उत्साह दिखाया. गुरुवार को सुबह से ही स्थानीय नेताओं का काफिला जगह-जगह अपने चिन्हित स्थानों पर डटे रहे. कहा कि जननायक राहुल गांधी के बिहार आगमन से वोट चोरी की साजिश पर रोक लगेगी. चुनाव आयोग को भी संदेश है कि गरीब, दलित, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों का वोट अब नहीं छीना जा सकता है. जनता जाग चुकी है. विधानसभा चुनाव पर इस यात्रा का गहरा असर पड़ेगा.

राहुल गांधी ने सभी का किया अभिवादन स्वीकार

लखीसराय.

वोटर अधिकार यात्रा के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखीसराय पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. बाजार समिति पेट्रोल पंप से विद्यापीठ चौक तक शुरू हुई. लगभग पांच किलोमीटर की यात्रा उन्होंने खुली जिप्सी से 50 मिनट में लोगों में मिलते व अभिवादन करते हुए संपन्न की. इस दौरान कई युवाओं ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, राहुल गांधी ने भी युवाओं को निराश नहीं किया, लेकिन इस दौरान सुरक्षा कर्मी युवाओं की टोली को रोकते नजर आये. वहीं रोड शो दौरान राहुल गांधी पूरे बाजार स्थानीय, समर्थक व महागठबंधन के उनके इंतजार में खड़े नेता व कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया. शहीद द्वार के समीप कांग्रेस नेत्री डॉ कुमारी सोनी ने राहुल गांधी को चादर देकर स्वागत किया.

राहुग गांधी के स्वागत के लिए डटे रहे स्थानीय नेता

गुरुवार का दिन स्थानीय नेताओं के लिए ऐतिहासिक रहा, कारण एक साथ महागठबंधन के शीर्ष नेताओं का जुटान रहा. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस व राजद के अलावा वीआइपी, भाकपा, भाकपा माले, पप्पू यादव समर्थक सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं को अलग-अलग तरीके से स्वागत व इम्प्रेस करने की कोशिश में लगे रहे.

हाथी व ढोल-बाजे के साथ शामिल हुए कार्यकर्ता

राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस समर्थकों ने खास तैयारी कर रखी थी. अपने शीर्ष नेतृत्व की स्वागत में कोई कमी न हो, जिसको लेकर खासा इंतजाम देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने हाथी व ढोल-बाजे के साथ जगह-जगह स्वागत करते नजर आये. जबकि बाजार समिति के पास बुलडोजर से पुष्प वर्षा की. वहीं कई जगह राजद समर्थक पूरे शरीर में पेंटिंग करा रखी थी. नया बाजार मच्छलहट्टा के पास ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला, जहां राजद के कट्टर समर्थक माने जा रहे लल्लू मुखिया पूरे शरीर पर आरजेडी लिखा रखा था तथा सिर पर इलेक्ट्रॉनिक लालटेन लेकर गुजरने वाले लोगों को अपनी ओर ध्यान खींचते नजर आये.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस थी तैनात

राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता तैयारी की गयी थी. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही. रोड शो के एक घंटा से पूर्व से पूरे शहर में सभी तरह के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा. इक्के-दुक्के बाइक सड़क पर नजर आये, पुलिस कर्मी ने वाहनों को सड़क से नीचे करवा दिया.

आगे

जिला प्रशासन, पीछे राहुल का काफिला

राहुल गांधी के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क नजर आया. रोड शो के दौरान राहुल गांधी के काफिला के आगे-आगे डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी सहित काफी संख्या में सुरक्षाबलों का वाहन था, उसके बाद राहुल गांधी का काफिला था.

———–

लोकतंत्र को जंजीरों में जकड़ना चाहती है भाजपा : सांसद

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन के राजद के राज्य सभा सांसद संजय यादव एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा से पूर्व एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद के सांसद श्रीयादव ने कहा कि लोकतंत्र को भाजपा जंजीरों में जकड़ना चाहती है. चुनाव आयोग भाजपा का पुतला बना हुआ है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र लोक लाज और जनता की ताकत से चलती है. भाजपा पहले सीबीआई, ईडी से विपक्षियों के आवाज को दबाना चाहती थी, लेकिन विपक्षियों की आवाज और भी बुलंद होते गया. भाजपा के विपक्ष में रहने वाले सभी भ्रष्टाचारी है और जब भाजपा में जायेंगे तो सदाचारी बनें रहेंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन के वोट अधिकार यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी की साजिश हो रही है. लोकतंत्र को कुचलने दबाने एवं लोकतंत्र को बचाने वालों के बीच संघर्ष छिड़ी हुई है, कोई संविधान बचा रहे हैं तो भाजपा वाले संविधान से खेल करते हुए संवैधानिक संस्थान को गैर संवैधानिक बनाकर उसका उपयोग कर रहे है. पहले रिसॉर्ट-रिसॉर्ट का खेल तो कभी जात पात का खेल, अब भाजपा एसआईआर का खेल खेलकर वोट की चोरी करने में लगी हुई है. आजकल एक बिल पास किया गया जिसमें कहा गया कि जो मुख्यमंत्री तीस दिनों तक जेल में रहेंगे उन्हें मुख्यमंत्री के पद पदच्युत कर दिया जायेगा. भाजपा ऐसे बिल पास कराकर अब सीएम चुराने के खेल में लग चुकी है. जिसका विरोध किया जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश राठौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह भी मौजूद रहे.

————

लखीसराय में कांग्रेस ने दिखाया दमखम

लखीसराय. वोट अधिकार यात्रा को लेकर लखीसराय में कांग्रेस ने भी अपना दमखम दिखाया. शहर के थाना चौक, विद्यापीठ चौक, बड़ी दरगाह मस्जिद के आगे कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों ने भारी भीड़ के साथ लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के स्वागत के लिए झंडा बैनर लेकर काफी देर से अपने नेता का इंतजार करते हुए दिख रहे थे. विद्यापीठ चौक पर कांग्रेस नेताओं ने बड़े बड़े बैनर लेकर झुंड के साथ दिखाई दे रहे थे. थाना चौक पर प्रेम कुमार, अर्जुन सिंह एवं कई नेता फूल माला एवं बुके लेकर तैयार दिखे. बड़ी दरगाह के पास पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार अपने समर्थकों के साथ स्वागत के लिए जुटे रहे. दालपट्टी में भी कांग्रेस नेता के द्वारा जगह-जगह ढोल बाजे के साथ अपने नेताओं के स्वागत में इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे थे. प्रदेश नेतृत्व के भी कई कांग्रेसी नेता बुधवार से लखीसराय में डेरा डालकर तोरण द्वार एवं बड़े-बड़े बैनर पोस्टर आदि जिले के दोनों विधानसभा में लगवाने का काम है. प्रदेश नेतृत्व के बिहार महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी, धनंजय शर्मा समेत अन्य प्रदेश के नेतृत्व में लखीसराय में अपने पार्टी के दम खम के साथ दोनों विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel