बड़हिया.
प्रखंड की गंगासराय पंचायत के लोहरा स्थित जीविका भवन में मंगलवार को पंचायत अनुश्रवण समिति की बैठक मुखिया मेघु कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बाढ़ पीड़ितों की सूची तैयार करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. पंचायत सचिव पप्पू कुमार की मौजूदगी में सभी वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड से बाढ़ पीड़ितों की सूची जमा की, हालांकि वार्ड संख्या 11 से सूची उपलब्ध नहीं करायी जा सकी, जिसे तत्काल जमा करने का निर्देश दिया गया. समिति ने स्पष्ट किया कि इस बार सूची बनाने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा और हर वास्तविक बाढ़ पीड़ित को सूची में शामिल किया जायेगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि पिछले वर्ष राहत सूची से वंचित रह गये लाभुकों के नाम भी इस बार जोड़े जायेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2024 में गंगासराय पंचायत में लगभग 1172 लाभुकों की सूची बनी थी. इस बार संख्या और बढ़ाने की बात कही गयी. मौके पर मुखिया मेघु कुमार के अलावा पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार, वार्ड सदस्य ललित कुमार, राजीव कुमार सिंह, मो इस्लाम, प्रमोद सिंह, अशोक कुमार अमीन, सत्येंद्र कुमार, चीटू कुमार, डोमन राम, गुरुजी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

